सायरा बानो ने याद किए वो पल जब दिलीप कुमार ने उन्हें किया था प्रपोज
– दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
– दोनों की लव स्टोरी का दिलचस्प किस्सा, फैंस ने की जमकर तारीफ
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने किरदारों से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी कभी न भूल पाने वाली दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है। एक्टर के निधन के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं। हाल हीं में 7 जुलाई को सायरा बानो ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर पुरानी फोटोज को शेयर करते हुए अपने फैंस को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बारिश के दिनों में दिलीप कुमार के साथ बिताए दिनों को याद किया कि कैसे उन्हें एक्टर ने प्रपोज किया था। ये स्टोरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। फैंस सायरा बानो के इस पोस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बारिश में दिलीप कुमार ने कुछ ऐसे किया था प्रपोज
सायरा बानो ने फोटोज शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा है, ‘साहब को बारिश बहुत पसंद थी और अगर वह मीटिंग के लिए बाहर जाते और बारिश होती थी, तो वह खुशी से मुझे तुरंत कॉल करते थे, और कहते थे- सायरा बारिश हो रही है’। आगे उन्होंने बताया कि कई सालों पहले हम दोनों जुहू बीच पर रात को घूम रहे थे। और अचानक से बारिश होने लगी।
उन्होंने मुझे भीगने से बचाने के लिए अपनी जैकेट उतारी और मेरे कंधे पर पहना दीद्य फिर वो लिखती हैं, ‘वो मैजिकल नाइट थी, हम कार में बैठे थे और उन्होंने मुझसे कहा- मुझसे शादी करोगी?
54 सालों तक एक-दूसरे का निभाया साथ
सायरा के जन्मदिन के मौके पर दिलीप कुमार उनके घर पहुंचे, तो वह सायरा को देखते ही रह गए। माना जाता है कि यही वो पल था, जब दिलीप कुमार को सायरा के प्रति अपनी एक खास अहसास हुआ था। आगे दोनों के बीच इकरार हुआ और साल 1966 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। शादी के वक्त सायरा 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार की उम्र 44 थी।
ये जोड़ी 54 सालों तक साथ रही और दिलीप कुमार के आखिरी पलों में भी सायरा बानो अपने पति के साथ थीं। पल-पल में टूटने वाले फिल्मी रिश्तों के बीच सायरा-दिलीप कुमार का रिश्ता कुछ अलग था, कुछ खास था। आज उनकी मोहब्बत दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जब भी दिलीप साहब का जिक्र होता है तो सायरा बानो की आंखों से आंसू छलक आते हैं।
महज 8 साल की उम्र से कर रही हैं मोहब्बत
साल 1952 में दिलीप कुमार की फिल्म आन रिलीज हुई थी उस वक्त सायरा बानो की उम्र महज 8 साल थी। वो उसी उम्र से दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं। सायरा ने ये बात खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। सायरा बानो ने दिल की गहराई से दिलीप कुमार से प्यार किया। इसके साथ सायरा ने ये भी बताया था कि वो रब से यही दुआ करती थीं कि वो भी अपनी मां की तरह फिल्मों की बड़ी हीरोइन बनें।
साहेब ने 1944 में आई ज्वार भाटा से किया था डेब्यू
कुमार की पहली फिल्म 1944 में आई ज्वार भाटा थी, जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया। दो और फिल्मों के बाद, यह उनकी चैथी फिल्म जुगनू (1947) थी, जिसमें उन्होंने नूरजहां के साथ अभिनय किया, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहली बड़ी हिट बनीं। उनकी अगली प्रमुख हिट 1948 की फिल्में शहीद और मेला थी।
सायरा ने दिलीप कुमार की स्क्रीन पर देखी एंट्री
दिलीप कुमार 60 के दशक के सुपरस्टार थे। लोगों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता था। सायरा बानो उनकी बड़ी प्रशंसकों में से एक थीं। ऊपर से उनकी मां नसीम बानो खुद एक अदाकारा थीं, मसलन सायरा अक्सर उनके साथ फिल्में देखने जाया करती थीं। एक दिन वह दिलीप कुमार की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर पहुंची थीं। फिल्म के दौरान जैसे ही दिलीप कुमार स्क्रीन पर आते तो लोग खुशी से झूम उठते।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork