दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे टीका लगाओ वरना…
– सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर गदर-2 का टीजर रिलीज
मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी और ये सुपर डुपर हिट रही थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग इस फिल्म के एक-एक सीन को अपने दिलों में संजोए हुए हैं। डायरेक्टर अनिल शर्मा 22 सालों बाद एक बार फिर गदर-2 ला रहे हैं, जो गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर-2 का टीजर जारी कर दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म गदर-2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गदर-2 का टीजर है बेहद दमदार
गदर-2 के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में बोले गए डायलॉग से होती है। वो कहती है, “दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा। इसके बाद सनी देओल की एंग्रीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा सा लकड़ी का पहिया लेकर घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है तारा सिंह इज बैक। बता दें कि फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तारा, सकीना और जीते फिर दिल जीतने आ गए
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, गदर 2 का टीजर ऑडियंस को यह हिंट देने के लिए था कि तारा, सकीना और जीते एक बार फिर दिल जीतने के लिए वापस आ गए हैं। हमने सोचा कि फिल्म की लीगेसी को 22 साल बाद भी जीवित रखने के लिए अपने फैंस को धन्यवाद देने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
तारा और सकीना का फिर से खुले दिल से स्वागत करेगी ऑडियंस
एक्टर सनी देओल ने कहा, “गदर 2 अपने आइकॉनिक पहले भाग की लीगेसी को आगे बढ़ा रही है। भारत की सबसे फेवरेट फैमिली फिल्मों में से एक को वापस लाने में सक्षम होना एक आशीर्वाद है. उम्मीद है कि दुनिया तारा और सकीना का फिर से खुले दिल से स्वागत करेगी।
तारा और सकीना की कहानी में एक नया चैप्टर शुरू
वहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा, गदरः एक प्रेम कथा मेरे बर्थडे पर फिर से रिलीज हुई और मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट वह प्यार था जो हमें अपने फैंस से मिला। हमने महसूस किया कि फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी मजबूती से बसी है। गदर-2 का टीजर तारा और सकीना की कहानी में एक नया चैप्टर शुरू करता है और हमें उम्मीद है कि हम एक बार फिर अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
जीते के किरदार के लिए उत्कर्ष शर्मा ने पढ़ा उर्दू का पाठ
फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ-साथ अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में है। उत्कर्ष वही हैं, जिन्होंने 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। सनी पाजी और अमीषा के साथ ही उत्कर्ष के की भी चर्चा जोरों पर हो रही है। इस बीच हाल ही में अभिनेता ने बताया की अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने उर्दू सीखी है।
गदर-2 की शूटिंग लखनऊ में की गई है और स्क्रिप्ट के अनुसार, अपने किरदार के डायलॉग्स को सही तरह से बोलने के लिए उत्कर्ष को एक महीने तक उर्दू सीखनी पड़ी। निर्माताओं ने शूटिंग प्रक्रिया के दौरान अनुभवी और प्रसिद्ध उर्दू शिक्षक-अभिनेता शौकत मिर्जा को सेट पर इसी काम के लिए रखा था। ब्रेक के दौरान उत्कर्ष मिर्जा के साथ बैठते थे और उर्दू डायलॉग्स और उनका सही उच्चारण सीखते थे।
गदर-2 का होगा ओएमजी-2 और एनिमल से क्लैश
गदर-2 मूवी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। गदर-2 के साथ ही सिनेमाघरों में रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल और अक्षय कुमार-स्टारर ओएमजी-2 भी दस्तक दे रही है। ऐसे में यह इस साल की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है, जिसका असर तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर पड़ सकता है।
Obtener acceso a información secreta puede darle una ventaja comercial sobre sus competidores y, gracias a los avances tecnológicos, espiar ahora es más fácil que nunca.