दतिया में बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक पुल की रेलिंग तोड़कर मिनी ट्रक नदी में गिर गया जिसके कारण 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। प्रशासन के अनुसार, मौतों का आकंड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। इस हादसे में 36 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घटना दतिया के बुहारा गांव की है। यहां टीकमगढ़ के जतारा गांव से बारात लेकर लौट रहा ट्रक पुल के पास अनियंत्रित हो गया और रैलिंग को तोड़कर पलट गया। मौके पर मौजूद भांडेर एसडीओपी ने बताया कि एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई। फंसे लोगों को बचाया गया है। परिजनों से पूछताछ जारी है।”
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई। फंसे लोगों को बचाया गया है। परिजनों से पूछताछ जारी है।”
गृह मंत्री ने दिया निर्देश
हादसा दतिया में हुआ है। दतिया प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा क्षेत्र है। हादसे के तुरंत बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए, साथ ही साथ गृहमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं। बता दें कि दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुःख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से इस दुर्घटना में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस दुर्घटना में सभी मृतकों के परिजनों को 4–4 लाख रुपए और घायलों को 50–50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘दतिया (मध्यप्रदेश) के बुहारा गांव के निकट एक मिनी बस के नदी में गिरने से 5 लोगों के दिवंगत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने का दुखदायी समाचार प्राप्त हुआ है. भगवान, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, ऐसी प्रार्थना है। ॐ शांति’।
Alors que la technologie se développe de plus en plus vite et que les téléphones portables sont remplacés de plus en plus fréquemment, comment un téléphone Android rapide et peu coûteux peut – Il devenir un appareil photo accessible à distance ?
Existe – T – Il un moyen de récupérer l’historique des appels supprimés? Ceux qui disposent d’une sauvegarde dans le cloud peuvent utiliser ces fichiers de sauvegarde pour restaurer les enregistrements d’appels de téléphone mobile.