पाक में तीन हिंदू बहनों का जबरन धर्मांतरण के बाद मुस्लिम युवकों से कराई शादी
-सीमा हैदर की घटना के बाद पाकिस्तान के हिंदू परिवारों को मिल रही धमकियां
– स्थानीय प्रशासन और पुलिस दोषियों के खिलाफ नहीं कर रही है कार्रवाई
कराची। पाकिस्तान की सीमा हैदर भागकर भारत आ गई हैं, लेकिन उसके इस कदम से पाकिस्तान के हिंदू मुश्किल में पड़ गए हैं। पाकिस्तान के कट्टरपंथी जब सीमा का कुछ नहीं कर पा रहे तो वह हिंदू मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू व्यवसायी की 3 बेटियों का अपहरण, जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम युवकों के साथ शादी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह जानकारी पाकिस्तान के एक प्रमुख अल्पसंख्यक अधिकार समूह ने दी।
जबरन कबूल करवाया इस्लाम, मुस्लिम युवकों से करा दी शादी
पाकिस्तान के दारेवार इतेहाद के प्रमुख शिव काच्ची ने बताया कि घटना सिंध प्रांत के धारकी इलाके में हुई। जहां हिन्दू उद्यमी लीलाराम की बेटियों- चांदनी, रोशनी और परमेश कुमारी का पहले अपहरण किया गया और फिर जबरन उनसे इस्लाम कबूल कराया गया। उन्होंने कहा, ‘यह धर्म परिवर्तन पीर जावेद अहमद कादरी ने कराया और फिर उन लड़कियों का विवाह मुसलमान पुरुषों के साथ करा दिया गया।
हिंदुओं पर हमले बढ़े, रोज मिल रही धमकियां
इतेहाद के प्रमुख ने कहा कि सीमा हैदर की घटना के बाद से सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदू परिवारों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। काच्ची ने आगे कहा कि उनके संगठन की ओर से अपील के बाद भी हिंदू लड़कियों की जबरन धर्म परिवर्तन की समस्या लगातार जारी है। हिंदू परिवारों को हर रोज धमकियां मिल रही हैं। इस दौरान कई हिंदू घरों को भी निशाना बनाया गया था। इलाके की पुलिस और अधिकारी दोषियों को नहीं पकड़ पा रहे हैं।
मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना
पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों पर कहर ढाने का मौका मिल गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में सिंध में मंदिरों पर डकैतों ने हमले किए हैं। डकैतों ने काशमोर में रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल कर हिंदू मंदिर ध्वस्त कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद पाकिस्तान की पुलिस द्वारा सभी मंदिरों की सिक्योरिटी हाई करने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 400 पुलिसकर्मियों को मंदिरों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
सीमा हैदर के कारण पाकिस्तानी तिलमिलाए
आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली महिला सीमा हैदर चार बच्चों की मां है, जो सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत छिपकर आई। सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान उत्तर प्रदेश के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। 6 जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork
Надежные скважинные бурильщики
Качественное бурение скважин с гарантией
Зачем нужно бурить скважину