टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का बर्थडे
टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन लाखों दिलों पर राज करती हैं। आज जैस्मिन भसीन अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जैस्मिन अपना जन्मदिन बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ इटली में सेलिब्रेट करेंगी। जैस्मिन ब्वॉयफ्रेंड अली के साथ हाल ही में इटली पहुंची है। सोशल मीडिया पर दोनों लगातार तस्वीरे शेयर कर रहे हैं।
जैस्मिन की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन
दिल तो हैप्पी है जी,नागिन और दिल से दिल तक जैसे तमाम सीरियल्स में काम कर चुकी जैस्मिन ने ‘बिग बॉस 14’ के दौरान एक हफ्ते के लिए 3 लाख रुपए फीस वसूले थे। घर के अंदर जितने हफ्ते रहीं उनकी कमाई में शानदार इजाफा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैस्मिन की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन है। यानी की एक्ट्रेस के पास करीब 11 करोड़ की संपत्ति है।
एक्ट्रेस के पास है लग्जरी गाड़ियां
जैस्मिन को लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शोक है। उनके पास एक Audi और एक ब्लू कलर की मर्सिडीज कार है। इस गाड़ी को उन्होंने साल 2022 में ही खरीदा था। सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हुई थी।
बॉलीवुड में आने को तैयार जैस्मीन
जैस्मिन ने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद वो कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जैस्मीन भसीन महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पंजाबी फिल्म पर भी काम पूरा किया है । जैस्मीन को आखिरी बार टेलीविजन स्टार शाहीर शेख के साथ एक संगीत वीडियो ‘इस बारिश में’ में देखा गया था।
सुसाइड की कर चुकी है कोशिश
बिग बॉस सीजन 14’ का हिस्सा रहने के दौरान जैस्मिन ने खुलासा किया था कि उनके चेहरे और बॉडी पर काफी दाग- धब्बे थे जिनकी वजह से उन्हें हर ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता था। जैस्मिन ने बताया कि एक दिन में उन्हें 8- रिजेक्शन झेलने पड़ते थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह टूट गई थीं। परेशान होकर जैस्मिन ने सुसाइड करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने खुलासा किया था की उन्होंने कई सारी दवाइंया खा ली थीं, लेकिन किस्मत से वो बच गई थीं।
Ponieważ technologia rozwija się coraz szybciej, a telefony komórkowe są wymieniane coraz częściej, w jaki sposób tani, szybki telefon z Androidem może stać się zdalnie dostępnym aparatem?
Czy jest jakiś sposób na odzyskanie usuniętej historii połączeń? Osoby posiadające kopię zapasową w chmurze mogą użyć tych plików kopii zapasowych do przywrócenia zapisów połączeń telefonicznych.