ज्योति मौर्य……शादी, पढ़ाई और धोखा
लखनउ। उत्तरप्रदेश की एसडीएम पत्नी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति के बीच का मामला हर किसी की जुबान पर है। उप्र के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य पर उनके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर एसडीएम बनाया और सफल होने के बाद वह किसी और के साथ प्रेम संबंध में है। अब वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझे जान से मारने की साजिश रच रही है।
आलोक मौर्य प्रतापगढ़ में तैनात हैं वहीं एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य बरेली में कार्यरत हैं। आलोक की शादी 13 साल पहले 2010 में वाराणसी के चिरई गांव की रहने वाली ज्योति से हुई थी। शादी के बाद ज्योति ने पति आलोक के सामने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। इसके बाद आलोक ने उसका दाखिला प्रयागराज स्थित कोचिंग सेंटर में कराया।
पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामला दर्ज
एसडीएम ज्योति और आलोक को साल 2015 में दो जुड़वा बेटियां हुई। संयोग की बात है यह है कि उसी दिन उनका चयन यूपीपीसीएस परीक्षा में हुआ। ज्योति ने महिलाओं की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उस वक्त इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने पति और ससुर को दिया। आज ज्योति ने पति आलोक और ससुर के खिलाफ दहेज, उत्पीड़न और बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं।
होम गार्ड कमांडेंट के साथ जुड़ा नाम
साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हुई। इसके बाद से ज्योति अपने पति आलोक से दूर और मनीष के करीब होती गई। आलोक मौर्य का आरोप है कि जब उसे पत्नी पर शक हुआ तो उसने मोबाइल चेक किया। इसमें मनीष और ज्योति की आपत्तिजनक चैट मिली।
पति को जान से मारने की मिली धमकी
आलोक ने 22 फरवरी 2023 को ज्योति और कमांडेंट मनीष दुबे को सरकारी आवास पर रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों उसे मारने के लिए दौड़े। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। आलोक का कहना है कि इसके बाद ही ज्योति ने उस पर केस दर्ज करा दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।