जुड़वा बच्चों की किलकारी पर मिलेंगे 2 इंक्रीमेंट
-मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
– सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत
– केंद्र सरकार पहले ही दे चुकी है मंजूरी
– फैसला लेने में मध्यप्रदेश सरकार ने लगा दिए 27 साल
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब घर में पहली डिलीवरी पर जुड़वा बच्चे हुए तो सरकारी कर्मचारी को दो इन्क्रीमेंट मिलेंगे। जुड़वां बच्चों को सिंगल चाइल्ड मानते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार ने ऐसे ही एक मामले में पहले मंजूरी दी थी लेकिन राज्य सरकार ने फैसला सुनाने में 27 साल लगा दिए।
सामान्य प्रशासन विभाग ने अब इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अफसरों और कर्मचारियों को जुड़वां संतान पैदा होने के बाद नसबंदी कराने पर दो अग्रिम वेतनवृद्धि की सुविधा दी जा सकेगी। इससे अब 11 जुलाई 2019 के पहले के मामलों में भी कर्मचारियों को वेतनवृद्धि मिल सकेगी। अभी यह 9 फरवरी 2017 से 11 जुलाई 2019 के बीच के मामलों में पहली डिलीवरी पर जुड़वां बच्चे पैदा होने पर नसबंदी कराने वालों को यह लाभ नहीं मिल पा रहा था।
पहली डिलीवरी में जुड़वा बच्चा पैदा होने पर उसे एक बच्चा माना जाएगा…
दरअसल शिवराज सरकार ने दो से अधिक बच्चे वाले सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए आदेश जारी किया है कि अब पहली डिलीवरी में जुड़वा बच्चा पैदा होने पर उसे एक बच्चा माना जाएगा। यानि अब जुड़वा बच्चा पैदा होने की स्थिति में तीन बच्चे वाले भी नौकरी में बने रहेंगे। वहीं, सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि पहली डिलीवरी में जुड़वा बच्चा पैदा होने पर सरकारी कर्मचारियों को दो इन्क्रीमेंट दिया जाएगा।
नसबंदी करवाने पर मिलेंगे दो इन्क्रीमेंट
सरकार की ओर से जारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि अगर पहले बच्चे के बाद किसी भी सरकारी कर्मचारी पति या पत्नी नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें भी दो इन्क्रीमेंट का फायदा दिया जाएगा। बता दें कि देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां पहली डिलीवरी में जुड़वा बच्चे पैदा होने पर सिंगल चाइल्ड माना जाता है।