हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे जी-20 समिट में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों के एयरक्राफ्ट
– दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होगी जी-20 समिट
– गाजियाबाद पुलिस और एयरफोर्स के जिम्मे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
– कुछ विमानों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भी उतारा जाएगा
– दिल्ली के स्कूलों में 8 से 10 सितंबर तक रहेगी छुट्टी
नई दिल्ली। जी-20 समिट 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स भारत मंडपम में होगी। इसमें 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। कई राष्ट्राध्यक्षों के एयरक्राफ्ट दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। फिर वे यहां से सड़क मार्ग से दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे। ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस, एयरफोर्स सहित अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों ने सिक्योरिटी प्लान पर मंथन शुरू कर दिया है।
20 देश हैं सदस्य और 9 आमंत्रित देश
इस मीटिंग में मेजबान भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 9 आमंत्रित देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात भी इस बैठक में आएंगे। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेन्सकी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
प्रगति मैदान से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है हिंडन एयरबेस
सूत्रों ने बताया, ज्यादातर राष्ट्राध्यक्षों के एयरक्राफ्ट गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। कुछ विमानों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भी उतारा जाएगा। दरअसल, जिस प्रगति मैदान में जी-20 की प्रमुख बैठक होने जा रही है, वहां से हिंडन एयरपोर्ट सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है।
यानी सड़क मार्ग से अधिकतम 20 मिनट में ये दूरी तय की जा सकती है। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट से प्रगति मैदान की दूरी 16 किलोमीटर है। दोनों हवाई अड्डे प्रगति मैदान के दोनों तरफ हैं। आईजीआई दिल्ली पर वीवीआईपी ट्रैफिक ज्यादा न रहे, इसलिए हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पर भी कुछ एयरक्राफ्ट उतारने का फैसला लिया गया है।
रूट सिक्योरिटी की गाजियाबाद पुलिस पर रहेगी जिम्मेदारी
गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी शुभम पटेल ने दैनिक भास्कर को बताया, हिंडन एयरबेस पर वीवीआईपी फ्लाइट लैंड होने पर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी खुद एयरफोर्स के पास रहेगी। एयरफोर्स के बाहर से लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान तक पूरे रूट की सिक्योरिटी का जिम्मा गाजियाबाद पुलिस के पास रहेगा। अभी ये कन्फर्म नहीं हो सका है कि यहां पर कितने एयरक्राफ्ट उतरेंगे।
3 सितंबर तक करना है रोड मेंटेनेंसऔर ब्यूटीफिकेशन वर्क
गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त आईएएस ऑफिसर नितिन गौड़ ने बताया कि 9-10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 की बैठक है। राष्ट्रों के अध्यक्ष 8 सितंबर को ही आने शुरू हो जाएंगे। ज्यादातर एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। इस संबंध में मंगलवार को हिंडन एयरबेस पर एक महत्वपूर्ण बैठक भारतीय वायुसेना के कमांडिंग ऑफिसर एयर कोमडोर ने ली है। नगरायुक्त ने बताया, 3 सितंबर तक हम सभी रास्तों पर ग्रीन बेल्ट ब्यूटीफिकेशन, रोड मेंटेनेंस, जी-20 के लोगों और साइन बोर्ड लगाने का काम पूरा कर लेंगे।
एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे वीवीआईपी
दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उत्तर प्रदेश और दिल्ली में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के स्कूलों में 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी। प्रगति मैदान इलाके के शॉपिंग मॉल, मार्केट बंद रहेंगे। बसों का रूट डायवर्जन रहेगा। इसका सीधा प्रभाव गाजियाबाद पर भी पड़ेगा।
वीवीआईपी काफिला हिंडन एयरबेस से एलिवेटेड रोड होते हुए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर निकलेगा और वहां से अक्षरधाम मंदिर होते हुए प्रगति मैदान पहुंचेगा। ऐसे में इस 20 किलोमीटर के रूट को आमजन के लिए बंद रखा जा सकता है। यूपी से दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों गाजीपुर और आनंद विहार डिपो पर ही रोकने की तैयारी है।
नोएडा-आगरा की बैठक पर असमंजस
दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 की प्रमुख बैठक से पहले कुछ और बैठकें उत्तर प्रदेश के चार शहरों में होनी थीं। इसमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा और नोएडा शामिल थे। लखनऊ और वाराणसी में ये बैठकें हो चुकी हैं। आगरा-नोएडा की बैठकों पर असमंजस है। इन दोनों जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पिछले 2 महीने से जी-20 बैठकों को लेकर शासन स्तर से कोई निर्देश नहीं मिला है। जबकि ऐसी बैठकों के लिए कई महीना पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स में जी-20 की एक बैठक सितंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन अब यहां कोई तैयारियां नहीं हैं।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork