चलती ट्रेन में फायरिंग, एएसआई सहित 4 यात्रियों की मौत
-जयपुर-मुंबई ट्रेन में पालघर के पास हुई फायरिंग
-गोलीबारी कर चलती ट्रेन से कूद गया आरोपी कॉन्स्टेबल
– पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त की बंदूक
मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में चलती हुई जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है। मरने वाले चार लोगों में एक एएसआई और तीन यात्री शामिल हैं। घटना सोमवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है। पूरे मामले में पुलिस ने आरपीएफ कांस्टेबल को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
चारों पीड़ितों ने मौके पर ही तोड़ा दम
आरपीएफ कांस्टेबल की पहचान 30 वर्षीय चेतन सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल, घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौजूद है। जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) ट्रेन के बी5 कोच में सोमवार सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर ये गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में घायल हुए चारों पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरपीएफ कांस्टेबल ने गोली क्यों चलाई? इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
पकड़ा गया आरोपी कांस्ट्रेबल
मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले की पहचान आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन के रूप में हुई, वह एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात था। ड्यूटी के दौरान चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीकाराम पर गोली चला दी। इस फायरिंग के दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लगी। आरोपी कॉन्स्टेबल फायरिंग करके ट्रेन से कूद गया। हालांकि, उसे मीरा रोड बोरीवली के बीच गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ का बयान आया सामने
जैसे ही चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई तो यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस ट्रेन के यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने बयान में कहा, पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी। इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1685861431571537920
ट्रांसफर और पारिवारिक विवाद बनी हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि ट्रेन में दो जवानों आरपीएफ कांस्टेबल चेतन और आरपीएफ एएसआई टीकाराम में झगड़ा हुआ था। अपने वरिष्ठ से झगड़ा होने पर चेतन ने फायरिंग की। फायरिंग के चलते ट्रेन में कोहराम मच गया और ट्रेन से कूदने की वजह से कुछ यात्री घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, चेतन अपने ट्रांसफर के चलते गुस्से में था। साथ ही वह पारिवारिक तनाव में भी था। मृतकों के शवों को बोरीवली में उतारकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork