गूगल ने बनाया अब तक का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन
– गूगल ने भारतीय बाजार में पिक्सल वाच 2, गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो को लॉन्च किया
-मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल ने नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया
-गूगल पिक्सल 8 सीरीज का कलर्स, कैमरा और प्रोसेसर में नए उपदेशन
-अपग्रेडेड पिक्सल वाच 2 में नया फीचर्स शामिल हैं
-गूगल ने आईफोन 15 सीरीज का मजाक उड़ाया
यदि आप गूगल के प्रोडक्ट के शोकिन है या गूगल के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। गूगल ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड गूगल पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन का फैंस को था इंतज़ार। जिसके बाद गूगल ने बुधवार, 4 अक्टूबर को अपने मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो को पेश किया है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने पिक्सल वाच 2 को भी पेश किया है। इनकी शुरुआती कीमत 75,999 और 1,06,999 रुपए है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज का कैमरा और प्रोसेसर
पिक्सल 8 सीरीज के साथ कैमरा और प्रोसेसर में भी एआई का सपोर्ट है। दोनों स्मार्टफोन को Tensor T3 प्रोसेसर, कार क्रैश डिटेक्शन, टेंप्रेचर सेंसर और बिल्ट-इन वीपीएन से लैस किया गया है। पिक्सल 8 में 6.2 इंच की डिस्प्ले और पिक्सल 8 प्रो के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज की कीमत
गूगल पिक्सल 8 को भारत में 75,999 रुपए में खरीद सकते हैं. पिक्सल 8 प्रो को आप 1,06,999 रुपए में खरीद पाएंगे. दोनों ही फोन्स की ये कीमत डिस्काउंट के बाद की हैं। दोनों ही फोन्स Android 14 के साथ आएंगे। इनके साथ 7 साल तक OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट्स और फीचर्स अपडेट्स मिलेंगे। विदेश में गूगल पिक्सल 8 की कीमत 699 डॉलर है। इसके साथ पिक्सल बड्स प्रा मिलेंगे . वहीं पिक्सल 8 प्रो की कीमत 999 डॉलर है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज के डिस्प्ले क्वॉलिटी
गूगल पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन को ग्लास फिनिश के साथ पेश किया गया हैं। इस सीरीज में कंपनी का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही पिक्सल 8 प्रो की बात करें तो इसके साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्पेसिफिक फीचर
प्रोसेसर के साथ एआई और मशीन लर्निंग का सपोर्ट हैं। पिक्सल 8 सीरीज में नया कॉल असिस्ट फीचर भी है। पिक्सल 8 सीरीज में नया कॉल असिस्ट फीचर भी हैं। फोन में टेंप्रेचर सेंसर का भी सपोर्ट हैं। पिक्सल 8 सीरीज में एंड्रॉयड 14 मिलता है और कंपनी 7 साल का ओएस अपग्रेड और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली हैं। यानी सीरीज के साथ 2023 तक के अपडेट्स मिलेंगे।
गूगल पिक्सल 8 की बैटरी और कलर्स
बैटरी की बात करें तो पिक्सल 8 में आपको 4575mAh की बैटरी 27 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती हैं। वहीं, पिक्सल 8 प्रो में 5050 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन को कुछ नए कलर्स में लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि गूगल का बनाया गया ये अब तक का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन है। इस बार कंपनी ने कॉर्नर कॉन्टूर रखा है ताकि होल्ड करने में कंफर्टेबल हो। मैट ग्लास फिनिश है जो सॉफ्ट और सिल्की फील देगा।
पिक्सल वाच 2
गूगल ने पिक्सल फोन के साथ पिक्सल वाच 2 को भी पेश किया है। पिक्सल वॉच 2 को फिटबिट एप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ मल्टी-पाथ हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक वर्कआउट-ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। पिक्सल वाच 2 को वाई-फाई और LTE वर्जन में पेश किया गया है। सिंगल चार्ज पर इसमें 24 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा हैं। वॉच के साथ गूगल मैप्स और जीमेल का सपोर्ट मिलता हैं। गूगल ने ₹39,900 की शुरुआती कीमत में पिक्सल वॉच 2 लॉन्च की हैं। ये भारत में कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है।
गूगल की एसेसरीज मिलना मुश्किल
गूगल ने इन फोन्स की लॉन्चिंग से पहले आईफोन 15 सीरीज का मजाक उड़ाया था, जिन्हें एपल ने पिछले महीने 12 सितंबर को लॉन्च किया था। लेकिन एक बात और यहां ध्यान रखने वाली ये है कि गूगल के फोन्स की रिपेयरिंग के लिए देश में सर्विस सेंटर काफी कम है। जबकि एपल अपनी शानदार कस्टमर सर्विस के लिए जाना जाता है। गूगल के फोन की एसेसरीज भी कई बार मिलना मुश्किल हो जाता है जबकि एपल की एसेसरीज बहुत ही आसानी से उपलब्ध है।
हमारा यूट्यूब चैनल – https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork