गदर-2 पर आंसू बहा रहे पाकिस्तानी!
– पाकिस्तान के लोगों ने की फिल्म की आलोचना
– पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आ रहे फिल्म के डाॅयलाग्स
– दुनियाभर में फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे पाकिस्तानी
– लोग बोले- गदर 2 से हो रही पाकिस्तान की बदनामी
– भारत में सनी देओल के डाॅयलाग्स पर बज रही सीटियां
मुंबई। भारत के सिनेमाघरों में गदर मचाने वाली गदर-2 ने पाकिस्तान में हंगामा मचा दिया है। पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि सनी देओल की इस फिल्म से उनके देश की बड़ी बदनामी हो रही है। इस फिल्म पर दुनियाभर में बैन लगना चाहिए। पाकिस्तान सरकार को हो सके तो इसके लिए यूनाइटेड नेशन में जाकर अपील करनी चाहिए।
पाकिस्तान में इस समय लोग जश्न में नहीं गम में डूबे हुए हैं। उनके इस गम का असली कारण भारत में गदर-2 फिल्म का सुपरहिट होना है। दरअसल फिल्म में सनी देओेल पाकिस्तान जाकर अपने बेटे को छुड़ाकर लाते हैं। इस दौरान वे पाकिस्तान में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते है। सनी देओेल पाकिस्तान में कहते हैं कि आज भी मौका मिले तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा और ये लोग हिंदुस्तान में आकर बस जाएंगे।
भारत के सिनेमाघरों में सनी देओल यानी तारा सिंह के इन डाॅयलाग्स पर जमकर सीटियां और तालियां बज रही हैं वहीं पाकिस्तानियों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के लोग फिल्म और सनी देओल दोनों की ही आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म गदर में सनी देओल द्वारा हैंडपंप उखाड़ने के दृश्य को आज भी पाकिस्तानी नहीं भूल पाए हैं।
इस बार सनी पाजी ने किया हथौड़े से हंगामा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की पहली गदर फिल्म साल 2001 में फिल्मी पर्दे पर आई थी। 23 साल बाद आई सनी देओल की गदर 2 देखने के लिए सिनेमा हॉल पर भारी भीड़ देखने को मिली। हालत ये रही कि कई सिनेमा हाल के बाहर टिकट ब्लैक में भी बिकीं।
गदर 2 देख कर बाहर निकले दर्शकों ने बताया कि पहली वाली फिल्म से यह फिल्म और ज्यादा बेहतरीन है। पुरानी वाली फिल्म में सनी देओल ने पाकिस्तान में धमाल मचा दिया था और हैंडपंप उखाड़ कर सबके छक्के छुड़ा दिए थे. लेकिन इस बार सनी पाजी ने हथौड़े से हंगामा कर दिया।
डायलॉग्स से पाकिस्तानियों को मिर्ची लग रही
गदर 2 में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिसे सुनकर पाकिस्तानियों को काफी मिर्ची लग रही है। पहली फिल्म गदर में जब अशरफ अली ने सनी देओल से हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा था तो उन्होंने दुश्मनों के सामने चीखकर कहा था- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा। इस डॉयलॉग को लोगों ने आज तक सीने से लगा रखा है।
अब नई फिल्म यानी गदर 2 में सनी देओल पाकिस्तानी सेना कमांडर हामिदद इकबाल से कहते दिख रहे हैं कि अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले न तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे और भीख भी नहीं मिलेगी।
गदर 2 का पाकिस्तान में हो रहा विरोध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ‘गदर 2’ फिल्म रिलीज होने के बाद पाकिस्तानियों से इस पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो वहां के एक नागरिक ने कहा कि एक पाकिस्तानी एक हजार भारतीय सैनिकों के बराबर है साथ ही सनी देओल को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती भी दी।
गदर 2 ने वीकेंड पर की शानदार कमाई
गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर् मचा दिया है. सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। 5 दिन बाद भी गदर 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडिपेंडेंस डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है। गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है।
बता दें कि गदर 2 में अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर सहित कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है. फिलहाल गदर 2 का क्रेज देश ही नहीं विदेशों में भी देखते ही बन रहा है।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork/shorts