खेलो इंडिया जूनियर महिला खो-खो लीग में दिल्ली ने दिखाया दम
– दिल्ली की टीम ने सभी पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं
– आठ अंक लेकर हरियाणा दूसरे तथा 6-6 अंक लेकर मध्यभारत व उत्तरप्रदेश तीसरे स्थान पर रहे
– खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हुई स्पर्धा
– मध्यभारत खो-खो संगठन द्वारा देश की पहली खो-खो लीग आयोजित की गई
इंदौर। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मध्य भारत खो-खो संगठन द्वारा देश की पहली (सेंट्रल जोन) खेलो इंडिया जूनियर महिला खो-खो लीग आयोजित की गई। इसमें नई दिल्ली की टीम ने अपने सभी 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर 8 अंकों के साथ हरियाणा की टीम रही। मेजबान मध्यभारत और उत्तर प्रदेश ने 6-6 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
शांतिपथ चिमनबाग स्थित हैप्पी वाण्डरर्स के खेल महर्षि श्री प्रभाकर दादा कुलकर्णी इनडोर स्टेडियम में खेली गई इस स्पर्धा में आज सुबह खेले गए मुकाबलों में मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड को आसानी से 49 अंकों से पराजित किया। मप्र ने 61 और उत्तराखंड ने 12 अंक बनाए। अनिषा कोरी ने 4.10 मिनट का बचाव किया तथा 4 अंक भी बनाए।
दूसरे मैच में नई दिल्ली ने हरियाणा को आसानी से 62 अंकों से हराया। दिल्ली की स्फूर्ति और चपलता के आगे हरियाणा की एक न चली। दिल्ली ने 76 और हरियाणा ने 14 अंक ही बनाए। दिल्ली की सुहानी ने 10 अंक बनाए और 3 मिनट का बचाव किया।
कल देर शाम खेले गए एक रोमाचंक मुकाबले में मध्यभारत ने मध्यप्रदेश को 15 अंकों से पराजित किया। मध्यभारत ने जहां 43 अंक जुटाए तो वहीं
मध्यप्रदेश की टीम 28 अंक ही बना सकी। मध्यभारत की ओर से ईरा ब्रम्हभट्ट ने पहली पारी में 2.20 और दूसरी पारी में 1.20 मिनट का बचाव किया, वहीं अक्षरा यादव ने 12 पाइंट बनाए।
अतिथियों ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अतिथि क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया, पार्षद सुरेश टाकलकर, भारतीय खो-खो फेडरेशन के महासचिव एमएस त्यागी, हैप्पी वाण्डरर्स के अध्यक्ष अरुण भोपालकर व खेलो इंडिया टूर्नामेंट आब्जर्वर शुभेंद्र चटर्जी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
इन खिलाड़ियों रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से दिल्ली की लक्ष्मी ओझा को जबकि बेस्ट डिफेंडर हरियाणा की नीरू व बेस्ट अटेकर का पुरस्कार मध्यभारत की अक्षरा यादव को दिया गया। सफल टीमों को आकर्षक ट्राॅफियां व नकद इनाम दिया गया।
कलेक्टर बोले, खिलाड़ियों की हर जरूरत करेंगे पूरी
हैप्पी वाण्डरर्स की खेल उपलब्धियों को देखते हुए कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने इनडोर स्टेडियम में खेल सुविधाएं बढ़ाने और खिलाड़ियों की हर जरूरत को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन टूर्नाटमेन्ट डायरेक्टर शरद जपे ने किया तथा आभार मध्यभारत खो-खो एसोसिएशन के सचिव नितिन कोठारी ने माना।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork