केदारनाथ मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगेगा प्रतिबंध
देहरादून। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। हाल ही में मंदिर और बाहर के कई विवादित वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति ने फैसला लेते हुए नोटिस चस्पा कर दिया। दरअसल, कुछ दिनों पहले मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाते हुए दिखी तो वहीं एक ब्लॉगर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करते हुए रील बनाई थी। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। केदारनाथ मंदिर में इस तरह की घटनाएं न हों इसे लेकर अब बद्री-केदार मंदिर समिति सख्त कदम उठाने जा रही है।
ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करते नजर आई थीं मशहूर ब्लाॅगर विशाखा
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मशहूर ब्लॉगर विशाखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह केदारनाथ मंदिर के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करते और उसे अंगूठी पहनाते दिखाई दे रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो की वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
यूट्यबर्स, रील्स और वीडियो बनाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
इस घटना के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति भी सख्त हो गई और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसलिए मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, बीकेटीसी के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने पुलिस चैकी केदारनाथ को शिकायत पत्र लिखा है। बीकेटीसी के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने पुलिस चैकी केदारनाथ को पत्र लिखकर यहां आने वाले यूट्यूबर्स, रील्स और वीडियो बनाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करने के लिए लिखा है ताकि इस तरह की घटनाएं मंदिर परिसर के अंदर घटित न हो पाएं। इसके साथ ही, समिति अब केदारनाथ मंदिर के भीतर मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है। इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालु अब न तो मंदिर के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे और न ही वीडियो आदि बना सकेंगे।
मोबाइल का स्विच ऑफ करने के बाद ही मंदिर में मिल रहा प्रवेश
अब मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले यात्रियों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ करना जरूरी कर दिया गया है। इसके साथ ही, किसी को भी मंदिर में कोई कैमरा ले जाने की भी इजाजत नहीं होगी। श्री केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक यात्री का मोबाइल स्वीच ऑफ होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है। मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर जल्द पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसको लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।