मध्यप्रदेश के किसानों को अब 4 की जगह 6 हजार रुपए मिलेगी पीएम सम्मान निधि
-किसानों को सीएम शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा
-मध्यप्रदेश के किसानों को मिली बड़ी सौगात
-पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि
-किसानों को अब हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपए
-पहले राज्य सरकार देती थी 4 हजार रुपए
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी है। 11 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद किसान सम्मान निधि की राशि 4000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये करने की मंजूर दे दी गई है। साथ ही, पंचायत सचिवों के लिए सातवें वेतन आयोग की मंजूरी भी दी गई है। इस तरह केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि और राज्य सरकार की योजना से किसानों को कुल 12 हजार रुपये सालाना मिलने लगेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6 हजार रूपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। बता दें कि पूर्व में 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर से 31 मार्च की अवधि में दो समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये का भुगतान किया जाता था।
हालांकि अब वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में कुल 6,000 रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करने की स्वीकृति दी गई है।
हर साल 6 हजार रुपये केंद्र, 6 हजार रुपये राज्य सरकार देती है
गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि में किसानों को 6000 रुपये साल देती है, वहीं राज्य सरकार भी अब 6 हजार रुपये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में देगी। इस प्रकार से किसानों को साल में 12 हजार यानी कि हर माह एक हजार रुपये मिलेंगे।
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने नर्मदा नदी के तट पर सीमेंट के निर्माण कार्यों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी। इसके पीछे मंशा नर्मदा नदी के प्रवाह को बनाए रखने की है। कैबिनेट बैठक ने ग्राम पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस पर आने वाले अतिरिक्त व्ययभार राशि 178 करोड़ 88 लाख रूपये को गौण खनिज मद में अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में सरकार ने सैटेलाइट सिटी बनाने का निर्णय लिया है। यहां पर्यटकों के लिए होटल, रिजॉर्ट सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।
रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज देंगे एक और गिफ्ट
कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 27 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक बड़ा कार्यक्रम होगा। बता दें कि 28 अगस्त को रक्षाबंधन है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक एलान किया था कि लाडली बहना योजना के तहत अब महिलाओं को एक हजार रुपये नही बल्कि 3 हजार रुपये दिए जायेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चैहान रक्षाबंधन के पर्व पर लाडली बहनों की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर सकते है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork