किम और पुतिन की मुलाकात से अमेरिका हुआ चौकन्ना
-किम जोंग व्लादिमिर पुतिन से मिलने जाएंगे रूस
-हथियारों की सप्लाई और सैन्य सहयोग पर समझौता होने की संभावना
-रूस से किम जोंग को खाद्य सहायता की उम्मीद
-1990 से नॉर्थ कोरिया में है खाने की कमी
-किम-पुतिन की मुलाकात से वाइट हाउस के कान खड़े हुए
प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने के लिए रूस जाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस दौरे पर तानाशाह किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच यूक्रेन जंग में हथियारों की सप्लाई और सैन्य सहयोग पर समझोते होने की संभावना है। रूस के दौरे के लिए किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रूस के शहर व्लादिवोस्तोक के लिए हथियारबंद ट्रेन से यात्रा करेंगे।
दरअसल, किम हवाई यात्रा से डरते हैं ऐसे में वो ज्यादातर यात्राएं ट्रेन से ही करते हैं। बता दें कि इस ट्रेन को साल 1949 में किम के दादा किम इल संग को सोवियत यूनियन के पूर्व राष्ट्रपति जोसफ स्टालिन ने तोहफे में दिया था। इस ट्रेन के डिब्बें अंदर से इंटर कनेक्टेड है। जब भी किम उत्तर कोरिया या चीन की यात्रा करते हैं तो उनका सारा स्टाफ और सुरक्षा कर्मी भी इसी ट्रेन में उनके साथ सफर करते हैं।
दोनों देशों में हो सकती है हथियारों की डील
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युक्रेन से जारी युद्ध के लिए रूस नॉर्थ कोरिया से ऑर्टिलरी शेल्स और एंटी टैंक मिसाइल खरीदना चाहता है। वहीं इसके बदले में नॉर्थ कोरिया रूस से पैसों के बदले सैटेलाइट और न्यूक्लियर सबमरीन टेक्नोलॉजी की मांग करने की पूरी संभावना हैं। साथ ही भुखमरी से जूझते देश के लिए किम जोंग उन खाद्य सहायता की भी उम्मीद लगा रहे हैं। दरअसल, नॉर्थ कोरिया में अनाज की काफी किल्लत रहती है, जबकि रूस 2017 में दुनिया में सबसे ज्यादा अनाज उगाने का रिकॉर्ड बना चुका है।
1990 से नॉर्थ कोरिया में है खाने की कमी
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया में 1990 के दशक में खतरनाक अकाल पड़ा था। तब से वहां पर खाने की कमी बरकरार है। फरवरी में एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दे थी कि अनाज के उत्पादन में कमी होने की वजह से नॉर्थ कोरिया में खाने का संकट गहरा गया है। बेकार मौसम और अंतर्राष्ट्रीय पाबंदियों के चलते वहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। साउथ कोरिया की सैटलाइट इमेज से दिखाया था कि नॉर्थ कोरिया में साल 2022 में 2021 के मुकाबले 18 हजार टन कम अनाज पैदा हुआ था।
ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का भाग बनेंगे किम
गौरतलब है कि दोनों नेता 10 से 13 सितंबर तक रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में चलने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेंगे। बता दें कि ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम का आयोजन फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी के कैंपस में किया जा रहा है। रुसी अधिकारियों के मुताबिक किम जोंग उन प्रशांत महासागर में तैनात रुसी बेड़े के नेवल बेस पीएर 33 भी जा सकते हैं।
किम-पुतिन की मुलाकात से वाइट हाउस के कान खड़े
रूस में होने वाली कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की बैठक पर वाइट हाउस चिंता में दिख रहा है। बुधवार को व्हाइट हाउस ने दोनों देशों बीच होने वाली हथियारों की डील को लेकर चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कहा कि दोनों- ‘देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत लगातार बढ़ रही है।‘ हालांकि, इस विषय पर अधिक जानकारी देने से अधिकारियों ने मना कर दिया। नॉर्थ कोरिया और रूस, अमेरिका के विरोधी देश माने जाते है।
अमेरिका बना रहा है दबाव
अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रीइने वॉटसन ने इस मामले पर अमेरिका का पक्ष रखते हुए कहा कि- ‘अमेरिका का मानना है कि दोनों नेताओं के बीच हथियारों की बिक्री होने वाली है। हम नॉर्थ कोरिया से कहना चाहते हैं कि वह रूस से हथियारों की डील को लेकर बातचीत रोक दे।’ दरअसल रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका की कोशिश है कि रूस को नए हथियारों की सप्लाई न हो पाए। इसके लिए वह लगातार चीन और नॉर्थ कोरिया पर लगातार दबाव बना रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस को हथियार देने की नॉर्थ कोरिया की पिछली डील अमेरिका दबाव के चलते रद्द की गई थी।
किम जोंग ने लोगों को कम खाना खाने का आदेश दिया था
2022 में उत्तर कोरिया से आई एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि अनाज की कमी को पूरा करने के लिए किम जोंग उन ने लोगों से कम खाना खाने को कहा है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक, कोरिया वर्कर्स पार्टी की बैठक में किम जोंग ने कहा था- अब देश में फैक्ट्रियां लगाने पर काम होगा और लोगों के जीवन में सुधार लाया जाएगा। इस वक्त देश श्जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मीडिया ने किम की जो तस्वीर जारी की उनमें वो पहले के मुकाबले काफी दुबले नजर आ रहे थे। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, देश में भोजन की कमी को देखते हुए किम जोंग ने अपनी खुराक कम कर दी थी। इसके साथ उन्होंने हालात नॉर्मल होने तक देश के लोगों को भी कम खाना खाने का आदेश दिया था।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork/shorts
Buy a Bali Villa with confidence