इंदौर में सभी पिकनिक स्थलों पर धारा 144 लागू
इंदौर। इंदौर कलेक्टर के नए फरमान से बारिश में पर्यटन स्थलों पर घूमने के शौकीन निराश हैं। इंदौर में सभी पिकनिक स्थलों पर धारा 144 लागू करने के फैसले पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर के निर्णय पर उन्होंने सवाल उठाते हुए प्रश्न किया है कि साहब अब आप ही बताएं कि हम परिवार के साथ बारिश के मौसम में कहां घूमने जाएं।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पर्यटन स्थलों पर लगातार भीड़ बढ़ती चली जा रही है, जहां अब हादसों को रोकने के लिए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर धारा 144 लागू कर दी है। आने वाले समय में तेज बारिश और नदी नालों के उफान को देखते हुए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं।
बता दें कि हाल ही में सेल्फी लेते समय मुहाड़ी फॉल में गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
कलेक्टर ने लोगों से की अपील
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद अब जिले के पिकनिक स्पॉट पर भीड़ बढ़ने लगी है, जहां हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसके मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है। साथ ही आने वाले समय में तेज बारिश और नदी के उफान को देखते हुए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं, जिसमें वीकेंड पर पुलिस पेट्रोलिंग के साथ अनाउंसमेंट की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।इसे लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए वीकेंड पर जहां एक ओर अनाउंसमेंट करवाया जाएगा। साथ ही, पुलिस पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है।
पर्यटन स्थलों पर लगाए गए चेतावनी बोर्ड
इंदौर जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर चेतावनी के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। फिसलन वाली जगहों पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि मानसून से पहले ही सभी विभागों के साथ बैठक कर ली गई है। नगरीय क्षेत्र में जलभराव ना हो, इसके लिए नगर निगम अपने स्तर पर लगातार काम कर रहा है।
सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने गंवाई थी जान
इंदौर के पास खुड़ैल थाना क्षेत्र में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, इंदौर के खजराना इलाके का रहने वाला मोहिम अपने दोस्तों के साथ खुडैल थाना क्षेत्र के मुहाड़ी फॉल में पिकनिक मानने पहुंचा था। यहां वो दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। तभी उसका पैर फिसला और वो 800 फीट गहरी खाई में गिर गया। इलाके में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण पुलिस को काफी देर में सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद 12 घंटे बाद लाश बरामद की।