कन्हैयालाल की बरसी आज
तारीख 28 जून 2022 दिन मंगलवार ये वो भयानक दिन है जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। बीते एक साल मतलब आज के दिन ठीक दोपहर 2.45 के वक्त एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरा देश हिल गया। 28 जून 2022 को एक शख्स रोज की तरह अपनी सिलाई की दुकान खोलता है और अपने काम में लग जाता है। बिना ये जाने की अगले ही पल दरवाजे पर मौत उसका इंतजार कर रही है हम बात कर रहे है उदयपुर के कन्हैयालाल की। जिसकी दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई।
आज के दिन सोशल मीडिया एक ऐसा वीडियो आया जिसे देखकर सबकी रूह कांप गई। ये वीडियो था तालिबानी घटना का। रियाज़ और गौस नाम के आरोपियों ने दुकान में घूसकर बड़ी बेरहमी से कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे देश को चौंका दिया था और आज तक लोग उस घटना के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर की थी हत्या
यह पूरा मामला नूपुर शर्मा के बयान से जुड़ा है। बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान ने ऐसा कोहराम मचाया जिससे एक बेगुनाह इंसान की जान चली गई। दरअसल नूपुर शर्मा के पैगम्बर पर दिए बयान के बाद से उदयपुर के साथ पूरे देश का माहौल बिगड़ गया। हालांकि नूपुर शर्मा ने माफी भी मांग ली थी और उन्हें भाजपा ने भी निष्कासित कर दिया था।
मगर फिर भी उनके खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे थे और उसी दौरान कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया था। कन्हैया लाल के फोन से भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जिसके विषय में कन्हैया लाल ने बार-बार यह कहा कि यह उनके बेटे ने किया है और उन्हें तो पता भी नहीं है।
कन्हैयालाल को मिल रही थी धमकियां
मामले को लेकर कन्हैयालाल को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। फिर उसी क्षेत्र के 7-8 लोगों के साथ एक मीटिंग रखी गयी, जिसमें खुलकर बात हुई और यह आश्वासन दिया गया कि अब उन्हें धमकी नहीं मिलेगी। मगर धमकियां मिलने का सिलसिला जारी रहा जिसको लेकर कन्हैयालाल ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस की मदद से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। वही कन्हैयालाल को भी यह आश्वासन दिया गया की आगे से उसको धमकियां नहीं मिलेगी।
कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घूसे थे आरोपी
जब कन्हैयालाल अपनी दूकान पर काम कर रहे थे तभी रियाज़ और गौस नाम के दो व्यक्ति कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुस गए। वही नाप लेने के दौरान उन्होंने कन्हैयालाल पर हमला कर दिया खुद को बचाने के लिए कन्हैयालाल दुकान से बाहर भागा लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़कर वहीं उसका सिर कलम कर दिया।
आरोपियों ने हत्या का लाइव वीडियो किया शेयर
आरोपियों ने हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर लिखा कि जो भी उनके मजहब के बारे में ऐसे पोस्ट डालेगा, उनका यही अंजाम होगा। घटना के वक्त कन्हैयालाल बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है? मेरे दो बेटे हैं एक बीवी है। कृपया करके मेरी जान बख्श दो। लेकिन उन दोनों के सिर पर तो जैसे खून सवार था।
देखते ही देखते ये बात आग की तरह हर जगह फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपियों के बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर ही रही थी कि तभी सोशल मीडिया पर मोहम्मद रियाज़ और मोहम्मद गौस ने एक वीडियो डाला। इसमें उन्होंने कबूल किया कि ये हत्या उन्होंने ही की है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी उन्होंने दिखाया। साथ ही कहा कि जो हमारे धर्म के बारे में ऐसे पोस्ट डालेगा, उसका अंजाम यही होगा।
बेटों ने लिया प्रण
कन्हैयालाल के परिवार ने प्रण लिया है की आरोपियों को फांसी मिलने के बाद ही कन्हैयालाल की अस्थियों का विसर्जन करेंगे। वही उसके बेटों ने प्रण लिया है की आरोपियों को फांसी न होने तक न बाल कटवाएंगे और न जूते पहनेंगे।
कन्हैयालाल पर बनेगी फिल्म
कन्हैयालाल हत्याकांड पर मुंबई का एक प्रोडक्शन हाउस फिल्म बनाने जा रहा है। दिवंगत कन्हैयालाल तेली के बड़े बेटे यश तेली ने एक बातचीत के दौरान बताया कि कुछ दिन पहले मुंबई के जानी फिरफॉक्स नाम की एक कंपनी से कॉल आया था, जिसमें निर्देशक अमित जानी ने बात की थी। उन्होंने कहा कि हम कन्हैयालाल यानी आपके पिता के हत्याकांड पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
जेल में बंद हैं दोनों आरोपी
जल्द ही पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। हर कोई आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा था। कई जगह आरोपियों को फांसी की देने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए गए। लोगों के अंदर आरोपियों को लेकर इतना गुस्सा था कि जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था तो लोगों ने पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद उन्हें पीटने की कोशिश की।
24 घंटे कन्हैयालाल के घर में तैनात रहती है पुलिस
24 घंटे कन्हैया के परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। दोनों बेटे या पत्नी जब भी घर से बाहर निकलते है तो उनके साथ एक पुलिसकर्मी जरूर होता है। यही नहीं, उनके घर पर भी 6 सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। जिससे लगातार मॉनिटरिंग की जाती है और कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिसकर्मी उसे पकड़ते हैं।
As razões mais comuns para a infidelidade entre casais são a infidelidade e a falta de confiança. Em uma época sem telefones celulares ou internet, questões de desconfiança e deslealdade eram menos problemáticas do que são hoje.