एसी में विस्फोट के बाद सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग
– महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक
– पूरी इमारत को खाली कराया गया, कोई जनहानि नहीं
– एक साल पहले ही ऑफिस को कराया था रिनोवेट
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के समीप स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को शाम सवा चार बजे भीषण आग लग गई। आग भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से शुरू हुई, जो चौथी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालयों तक पहुंच गई है। आग इतनी तेजी से फैली कि सतपुड़ा भवन में भगदड़ का माहौल हो गया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार एसी में ब्लास्ट होने के कारण यह आग लगी है। आग लगने के कारण ऑफिस फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं। अभी एक साल पहले ही इस ऑफिस को रिनोवेट कराया गया था।
जनकारी के अनुसार जिन दो कार्यालयों में प्रारंभिक रूप से आग लगने की जानकारी सामने आई है, उनमें आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना और स्वास्थ्य संचालनालय शामिल हैं। दोनों ही विभागों में महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग से किस विभाग की किस शाखा के दस्तावेज खाक हुए हैं, यह विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।
स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची आग की लपटें
दमकल विभाग को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग ने विकराल रूप ले लिया तो चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के कुछ अन्य कार्यालयों में उसके पहुंचने की आशंका जताई जा रही थी। आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय में आग शुरू हुई। प्रारंभिक तौर पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन नाकाफी साबित हुए।
इसके बाद भवन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दमकल को सूचना दी। आनन-फानन में आधा दर्जन दमकलों के साथ नगर निगम और पुलिस का अमला पहुंचा। तीसरी मंजिल पर आग लगी होने के कारण बुझाने में परेशानी आई। आग लगने के बाद पूरा सतपुड़ा भवन खाली करा लिया गया। हजारों की संख्या में कर्मचारी भवन के बाहर जमा हुए।
वर्ष 2018 में लगी थी आग
वर्ष 2018 में भी सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी थी। इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगने के कारण घटना को लेकर संदेह जताया गया था। उस समय यह आग शहर में चर्चा का विषय बन गई थी। उस समय कहा जा रहा था कि सरकार बदलते ही मंत्रायल क्षेत्र में इस तरह से आग लगना कई प्रश्न उठाता है। वहीं इस आग को लेकर क्षेत्र में लोग कई तरह से संदेह जता रहे थे।
Cuando olvide la contraseña para bloquear la pantalla, si no ingresa la contraseña correcta, será difícil desbloquear y obtener acceso. Si descubre que su novio / novia sospecha, es posible que haya pensado en piratear su teléfono Samsung para obtener más pruebas. Aquí, le proporcionaremos la mejor solución sobre cómo descifrar la contraseña de un teléfono móvil Samsung.
La mejor aplicación de control parental para proteger a sus hijos – monitoriza en secreto GPS, SMS, llamadas, WhatsApp, Facebook, ubicación. Puede monitorear de forma remota las actividades del teléfono móvil después de descargar e instalar apk en el teléfono de destino.