एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड
– डीजी होमगार्ड ने मनीष के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की
– पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कही थी
– जांच में सही पाए गए आलोक द्वारा लगाए गए आरोप
– महिला होमगार्ड ने भी मनीष पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
लखनउ। एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ज्योति मौर्या के पति आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत के साथ सबूत के तौर पर ज्योति और मनीष के बीच की वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी थी। इसके बाद प्रयागराज डीआईजी संतोष कुमार को जांच सौंपी गई थी। जांच में सामने आया कि मनीष मोबाइल पर ज्योति से उनके पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं। शुरुआती जांच में यह आरोप सही पाए गए हैं। मनीष के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
मनीष दुबे महोबा में जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। ज्योति मौर्या के पति आलोक ने आरोप लगाया था कि मनीष का उनकी पत्नी ज्योति के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट शासन को मिल गई है।
महिला होमगार्ड को 2 महीने तक ड्यूटी नहीं करने दी थी
ज्योति मामले से पहले अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष दुबे पर एक महिला होमगार्ड ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला होमगार्ड ने जब बात नहीं मानी तो 2 महीने तक ड्यूटी नहीं करने दी थी। परेशान महिला होमगार्ड ने सीनियर अफसरों से इसकी शिकायत की थी। बाद में अपना तबादला करवा लिया था। इसके अलावा, मनीष ने 2021 में लखनऊ के अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।
शादी के बाद पत्नी ने 80 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच के दौरान पत्नी का बयान भी दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इसमें उन्होंने दहेज वाली बात की पुष्टि की थी।
ज्योति ने अफसरों के सामने रखा अपना पक्ष
सूत्रों के मुताबिक ज्योति मौर्या के खिलाफ चल रही जांच में प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी पाया गया है। ज्योति अभी बरेली शुगर मिल में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि पति आलोक की तरफ से की गई शिकायत, सोशल मीडिया में चल रही खबरों का शासन ने संज्ञान लिया है।ज्योति मौर्या को लोकभवन में उच्च अधिकारियों ने उनका पक्ष सुनने को बुलाया था।
8 जुलाई को ज्योति ने लोकभवन जाकर अपना पक्ष रखा। वहीं, ज्योति ने नियुक्ति विभाग को अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को लेकर एक एप्लिकेशन दी है। इसमें पूरे प्रकरण की जांच करा दोषियों को दंडित करने की मांग की गई।
पत्नी ज्योति से तलाक नहीं चाहते आलोक
ज्योति मौर्या से उनके पति आलोक तलाक नहीं लेना चाहते हैं। वह बेटियों के भविष्य के लिए पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। कल यानी मंगलवार को प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में ज्योति और आलोक के बीच तलाक मामले की सुनवाई हुई। आलोक ने कोर्ट में दाखिल एप्लिकेशन में यह रिक्वेस्ट की है। इसमें उन्होंने यह भी कहा कि पत्नी ज्योति के साथ जो कुछ भी विवाद है। उसे बैठकर खत्म करना चाहते हैं। हालांकि, छुट्टी न मिल पाने के कारण ज्योति कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी। कोर्ट ने अगली तारीख 18 अगस्त तय की है।
2020 में जिला कमांडेंट होमगार्ड से फेसबुक पर हुई दोस्ती
साल 2015 में आलोक की पत्नी ज्योति का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था। आलोक ने दावा किया था कि शादी के बाद उन्होंने ही ज्योति को पढ़ाया-लिखाया और तैयारी करवाई। पति आलोक का आरोप है कि ज्योति का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट रहे मनीष दुबे के साथ संपर्क रहा है। आलोक ने आरोप लगाया था कि 2020 में ज्योति की जान-पहचान मनीष दुबे के साथ हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। शुरू में लगा कि दोनों अधिकारी हैं। इसलिए, बातचीत होती है।
2022 में मोबाइल में अपना फेसबुक लॉगिन करके ज्योति भूल गईं। तब मैंने देखा कि दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी। इसे देखकर मेरा माथा ठनका। विरोध किया, तो लड़ने-झगड़ने और जेल भेजने की धमकी देने लगीं। आलोक ने यह भी आरोप लगाया कि 22 दिसंबर 2022 को दोनों को होटल मैरियट लखनऊ में पकड़ा था।
मनीष दुबे पर इन 3 पाइंट के आधार पर एक्शन लिया गया
– मनीष दुबे के खिलाफ जो मोबाइल वॉयस रिकॉर्ड और साक्ष्य मिले हैं। उससे साफ हो रहा है कि उन्होंने ज्योति के पति आलोक को रास्ते से हटाने की धमकी की बात कही है।
– जांच रिपोर्ट में ऑडियो की फोरेंसिक जांच कराने की संस्तुति की है। साथ ही इस मामले में पुलिस को शामिल करके कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।
– मनीष का कार्य लगातार अनुशासित नहीं रहा है। पहले भी शिकायत मिल चुकी हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई की जाने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है।