एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद नर्स निकली बेवफा!
– बस्ती जिले के कप्तानगंज का है मामला
– पति ने जमीन बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही प्रेमी के साथ फरार हुई
– विरोध करने पर पति के खिलाफ दर्ज करा दिया दहेज प्रताड़ना का केस
बस्ती। उत्तरप्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्या केस सामने आने के बाद अब मानो पति-पत्नी के झगड़ों और बेवफाई के मामलों की बाढ़ आ गई है। ताजा मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज का है, जहां एक पति ने खेत बेचकर पत्नी की पढ़ाई करवाई और जब महिला की सरकारी नौकरी लग गई तो अब वह पति से तलाक मांग रही है। इतना ही नहीं महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर भी चली गई।
पीड़ित पति ने थाने में पत्नी की बेवफाई की शिकायत की है।कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी अमित ने एसपी को एक शिकायती पत्र दिया है। इसमें बताया कि उसकी शादी साल 2011 में इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली अर्चना के साथ हुई थी। अर्चना ने शादी के बाद पढ़ने की इच्छा जताई, इसके लिए पति ने खेत बेचकर पैसे जुटाए और गोरखपुर के एक नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज में पत्नी का एडमिशन कराया।
पढ़ाई के बाद पत्नी स्टाफ नर्स बन गई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी तैनाती श्रावस्ती जिले में हो गई। अमित ने अपनी शिकायत में बताया कि पढ़ाई के दौरान उसकी पत्नी अर्चना का एक युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने दूरियां बनानी शुरू कर दी। मैंने जब इसका विरोध तो उसकी पत्नी ने उसी पर दहेज उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज करा दिया।
प्रेमी को बताती रही दोस्त
अर्चना नर्सिंग का कोर्स करना चाहती थी लेकिन अमित के पास कोर्स कराने के पैसे नहीं थे। ऐसे में अर्चना की पढ़ाई की कराने के लिए अमित ने बड़ा फैसला लिया अपना खेत बेच दिया। इसके बाद अर्चना का एडमिशन नर्सिंग कोर्स के लिए कराया। हाॅस्टल में रूम अलॉट कराया और पढ़ने-लिखने व खाने-पीने का पूरा खर्च भेजता रहा।
पति का आरोप है की पढ़ाई के दौरान उसकी पत्नी को स्कूल प्रबंधक के भांजे ने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। जब भी वह अपनी पत्नी से मिलने जाता था तो धनंजय मिश्रा घर पर मिलता था। जब वह पत्नी से इसके बारे में बात करता तो वह उसे अपना दोस्त बताकर बात टाल देती।
छोटा कद और काला रंग बताकर मांगा तलाक
अमित के मुताबिक जब उसने अर्चना से अफेयर के बारे में पूछा तो उसने छोटा कद और काला रंग बताकर पति से तलाक मांगने की वजह बताई। दोनों की एक बच्ची भी है, जिसको लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी नही है कि वह किसके पास है। बाद में अर्चना बिना बताए अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। मामले में अमित ने पत्नी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
पति के खिलाफ दर्ज करा दिया झूठा मुकदमा
पीड़ित पति के वकील अशोक ओझा ने बताया की अर्चना ने अपने पति अमित के खिलाफ 498 का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, हालांकि अमित की जमानत हो गई है। अमित के ऊपर उनकी पत्नी और धनंजय मिश्रा तलाक लेने का दबाव बना रहे हैं। अमित के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत एसपी से कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork