संजय मिश्रा की ‘गिद्ध‘ को ऑस्कर में मिली एंट्री! एशिया इंटरनेशनल 2023 में मचाया धमाल
अभिनेता संजय मिश्रा की हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘गिद्ध’ ने शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल एवं एशिया 2023 में एशिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता जीत लिया है। इस फेस्टिवल में अभिनेता को ‘बेस्ट एक्टर’ अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। ‘बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ जीत के साथ, गिद्ध ऑस्कर्स में कॉम्पिटीशन के लिए ऑफिशियली क्वालीफाई हो गई है।
क्या है गिद्ध : द स्केवेंजर
इलानर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘गिद्ध’, समाज को आईना दिखाती है। गिद्ध के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर मनीष सैनी हैं। फिल्म में संजय मिश्रा ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसके पास कमाई करने का कोई साधन नहीं है। अपनी भूख मिटाने के लिए मजबूरी में इन्हें कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं जिनकी वजह से इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
ये एक सोशल कमेंटरी फिल्म है। फिल्म को येल्लानार फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। कलाकारों में प्रमुख भूमिकाओं में संजय मिश्रा के साथ वैभव बिनीवाले, राज विट्ठलपुरा और मयूर सोनेजी शामिल हैं। मेहुल बारोट, भरत मोलकर, रतिलाल परमार, भूपेन्द्र प्रजापति, शिवम सरगरा और भावेश श्रीमाली सहायक कलाकार हैं।
संजय मिश्रा : हमनें कड़ी मेहनत की थी
अपनी इस फिल्म की सफलता से संजय मिश्रा बेहद खुश हैं। हमनें फिल्म के हर सीन के लिए पूरी मेहनत की थी। संजय मिश्रा ने कहा: “मुझे गर्व है और मैं आभारी हूं कि हमारी फिल्म ‘गिद्ध’ को वर्ल्ड लेवल पर इतना प्यार मिला है। घंटों बेहिसाब काम किया। अब फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे लगता है कि सब वसूल हो गया।’ ‘गिद्ध’ को नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर मनीष सैनी ने डायरेक्ट किया है।
Lorsque vous prenez des photos avec un téléphone mobile ou une tablette, vous devez activer la fonction de service de positionnement GPS de l’appareil, sinon le téléphone mobile ne peut pas être positionné.