एशियाड में बजरंग पुनिया के ‘गोल्ड’ ना जीतने पर फैन्स का फूटा गुस्सा
-बिना ट्रायल बजरंग पूनिया को मिली थी एशियन गेम्स में एंट्री
-बजरंग पुनिया को मिली करारी शिकस्त, गोल्ड की रेस से हुए बाहर
– भारत अब तक 21 गोल्ड समेत 91 मेडल हासिल कर चुका हैं
नई दिल्ली: चीन में हांगझोउ जारी एशियन गेम्स 2023 भारत की मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग पुनिया को रेसलिंग के 65 किलोग्राम भार वर्ग में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, बजंरग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के दावेदार हैं। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग बुरी तरह भड़क उठे। बता दें कि पिछले एशियाई खेलों के चैम्पियन बजरंग इन खेलों में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। अब उनकी हार से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पुनिया के हार पर सवाल उठाए हैं।
बजरंग के हार से फैंस का फूटा गुस्सा
एशियाड में देश को एक और गोल्ड की उम्मीद बजरंग पुनिया से थी। इसके बाद पुनिया जैसे ही सेमीफाइनल में खेलने के लिए रिंग में उतरे फैंस काफी खुश लग रहे थे, उन्हें लग रहा था भारतीय स्टार ईरानी पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पुनिया को सेमीफाइनल में हार का समाना करना पड़ा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। सोशल मीडिया पर लोग अब उनकी जमकर आलोचना कर रहे है।
बजरंग अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे
बजरंग पुनिया (फ्री स्टाइल 65 किलोग्राम) सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान से 1-8 से हार गए हैं। पूरे मुकाबले के दौरान बजरंग कही से भी लय में नजर नहीं आ रहे थे। बजरंग का कोई भी दांव फिट नहीं बैठा। वह एक के बाद एक लगातार प्वाइंट गंवा रहे थे। लिहाजा उनको हार का सामना करना पड़ा। बजरंग अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। जहां उनका मुकाबला संभवत: जापान के काइकी यामागुची से होगा।
बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे पुनिया
गौरतलब है कि बजरंग पुनिया हाल के दिनों में खत्म हुए ब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों में एक थे। उन्हें विरोध प्रदर्शन के बाद बिना ट्रायल के भारतीय दल में शामिल किया गया। उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी। आपको बता दें कि कालीरमण ने 65 किलो ग्राम भार में ट्रायल जीता था जिसके बाद उनके परिवार वाले और कई पंचायतों का मानना था कि पुनिया को बिना ट्रायल इन खेलों में नहीं भेजना चाहिए।
एशियन गेम्स में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
चीन के होंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत 100 मेडल का आकड़ा छूने को तैयार है। आज के दिन अब तक भारत ने 5 मेडल जीतने के बाद पदक की कुल संख्या 21 गोल्ड समेत 91 हो गई है। इसके साथ ही, आज भारत ने 6 खेलों में अपने 9 मेडल पक्के कर लिए है। इस हिसाब से भारत 100 मेडल जीतने के करीब है। आज के दिन भारतीय मेंस टीम को आर्चरी के रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया के खिलाफ हार के बाद सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
वहीं, 21 साल की सोनम मलिक ने 62 किलो ग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीन की जिया लॉन्ग को हराया। इससे पहले, भारतीय विमेंस टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ हार के बाद ब्राॅन्ज मेडल मिला। आर्चरी रिकर्व विमेंस टीम के बाद बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय को ब्रॉन्ज मेडल मिला। दूसरी ओर कबड्डी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 61-14 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork