एशियन गेम्स में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, भारत को मिला 21वां गोल्ड
-भारत ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में जीता गोल्ड
-तीरंदाजी के कपाउंड आर्चरी इवेंट में भी बेटियों ने जीता गोल्ड
-एशियन गेम्स में तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड
–अंतिम पंघाल ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज
होंगझोउ। चीन के होंगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स का आज यानी कि 5 अक्टूबर को 12वां दिन है। आज के दिन पहलवान अंतिम पंघल ने विमेंस फ्रीस्टाइल 53 केजी में ब्राॅन्ज मेडल जीता। इसके अलावा, भारत को स्क्वाॅश के मेंस सिंगल्स इवेंट में सिल्वर मिला। इससे पहले ओजस प्रवीण, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश समाधान की तिकड़ी ने आर्चरी के मेंस कंपाउंड इवेंट में भारत को दिन का तीसरा गोल्ड दिलाया। स्क्वॉश में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीता। वहीं, आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने भी सोना दिलाया।
इसके साथ ही, भारत के अब कुल 87 मेडल हो गए हैं। जिसमें 21 गोल्ड शामिल है। भारत पहले ही अपने ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ चुका है। 2018 एशियन गेम्स में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड शामिल थे। एशियन गेम्स की मेडल टैली में भारत 20 गोल्ड के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है।
आज के पदक
दीपिका-हरिंदर ने दिलाया देश को 20वां गोल्ड
एशियन गेम्स में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 20 हो गई है। दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले को 11-10, 11-10 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में मलेशिया की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 9-3 से स्कोर को 9-10 कर दिया। लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी ने 11-10 से दूसरे गेम जीतकर गोल्ड अपने नाम किया।
कंपाउंड आर्चरी में बेटियों ने जीता गोल्ड
आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है। महिला टीम इवेंट के फाइनल में भारत के सामने चीनी ताइपे की चुनौती थी। भारत ने फाइनल मुकाबले को 230-229 से अपने नाम किया। इससे पहले, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई टीम को 233-229 से और क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 231-220 से हराया।
बैडमिंटन – एचएस प्रणॉय ने पक्का किया मेडल
एचएस प्रणॉय ने एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-16,21-23,22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही, उनका मेडल भी पक्का हो गया है। वह ऐसा करने वाले देश के दूसरे पुरुष शटलर हैं।
रेसलिंग – मानसी ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए किया क्वालिफाई
भारत की मानसी ने रेपचेज राउंड के मुकाबले में कोरिया के बार्क जियोंगे को 2-0 से हराया। मानसी अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में उजबेकिस्तान की लैलोखोन का सामना करेंगी।
कुश्ती: अंतिम पंघाल ने जीता ब्रॉन्ज
अंतिम पंघाल ने कुश्ती के 53 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अंतिम ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में विरोधी रेसलर को 3-0 से मात दी। अंतिम को आखिरी लम्हों में एशियन गेम्स का टिकट मिला था। हालांकि अंतिम भरोसे पर खरी उतरीं।
कबड्डी: भारत की लगातार तीसरी जीत
एशियन गेम्स में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। चीनी ताइपे के खिलाफ भारत ने पुरुष कबड्डी मुकाबला 50-27 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। चीनी ताइपे की यह लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है।
बेडमिन्टन: पीवी सिंधु का सफर हुआ खत्म
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं। भारत की सिंधु महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से 16-21, 12-21 से हार गईं। इसी के साथ उनका एशियन गेम्स में सफ़र ख़त्म हो गया है।
मैराथन: 8वें नंबर पर रहे मान सिंह
एथलेटिक्स के आखिरी इवेंट में भारत मेडल नहीं जीत पाया। मैराथन में भारत के मान सिंह 2:16:59 समय के साथ आठवें स्थान पर रहे। चीन के हे जी 2:13:02 का समय निकालकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
एशियन गेम्स में भारत का 11वें दिन का प्रदर्शन
भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को तीन गोल्ड जीते हैं। वर्ल्ड एंड ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद भारतीय टीम मेंस 4×400 मीटर रिले रेस में अव्वल रही। इस इवेंट की खास बात यह रही कि सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया। वहीं, भारत के किशोर कुमार दूसरे नंबर पर रहे। इससे पहले, आर्चरी मिक्स्ड टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। तीसरा गोल्ड 4×400 रिले मेंस में भारत को मिला।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/watch?v=gmgp_eHPWpI