एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा बरी
– गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त-2012 को अपने घर में लगा ली थी फांसी
– सुसाइड नोट में गोपाल कांडा को बताया था आत्महत्या के लिए जिम्मेदार
– एक अन्य आरोपी अरुणा चड्डा को भी कोर्ट से राहत
– सुसाइड केस में 18 महीने की सजा के बावजूद, उसी केस में कोर्ट ने किया बरी
नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा को कोर्ट ने बरी कर दिया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाते हुए एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया।
दरअसल, गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गीतिका ने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए कांडा और उनकी एमडीएलआर कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था।
गीतिका ने सुसाइड नोट में ये लिखा था?
गीतिका ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं अपना जीवन खत्म कर रही हूं, क्योंकि मैं अंदर से टूट गई हूं…..मेरे साथ धोखा हुआ है, मेरी मौत के लिए गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा जिम्मेदार हैं। इन दोनों ने मेरा विश्वास तोड़ा और अपने फायदे के लिए मेरा गलत इस्तेमाल किया।
ये मेरा जीवन तो बर्बाद तो कर ही चुके हैं अब मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने दो पन्ने के सुसाइट में गीतिका ने मरने से पहले न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा था इन दोनों को उनके किए की सजा जरूर मिलनी चाहिए। इस सुसाइड नोट के बावजूद कांडा को अब इस केस में बरी कर दिया गया है।
18 महीने जेल में रहे थे कांडा
कांडा को इस मामले में 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा। उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिली थी। गीतिका के सुसाइड के करीब 6 महीने बाद गातिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली। उन्होंने भी अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था।
कौन हैं गोपाल कांडा?
गीतिका सुसाइड केस में 18 महीने की सजा के बावजूद, उसी केस में कोर्ट द्वारा बरी किए जा चुके गोपाल कांडा हरियाणा के नामी नेता और बिजनेसमैन हैं। वर्तमान समय में सिरसा से विधायक कांडा की खुद की हरियाणा लोकहित पार्टी है। हरियाणा में हुड्डा की सरकार में कांडा गृह मंत्री थे, साथ ही उनके पास शहरी, उद्योग और वाणिज्य विभाग के मंत्री पद की भी जिम्मेदारी थी। हालांकि इसी गीतिका केस के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
कांडा यूं बन गए थे किंगमेकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जब भाजपा की 90 में से 40 सीटें आई थीं और पार्टी को सरकार बनाने के लिए महज कुछ ही विधायकों की जरूरत थी, तब हरियाणा की लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा एक बार किंगमेमर की भूमिका में आ गए थे।
गोपाल कांडा का फर्श से अर्श तक का सफर
गोपाल कांडा यानी गोपाल गोयल कांडा का फर्श से अर्श तक का सफर बड़ा ही रोचक रहा। उनकी एक समय में सिरसा में एक रेडियो रिपयेर की छोटी-सी दुकान थी। कुछ समय बाद जूते का शोरूम भी खोला लेकिन पैसे की तंगी के कारण 100-100 रुपये का चंदा लिया। अपने भाई के साथ जूते चप्पल की दुकान शुरू की और कुछ समय में ही अपनी जूता फैक्ट्री शुरू कर दी। इसके बाद रियल स्टेट, एयरलाइंस समेत अन्य बड़े कारोबार शुरू किए रिपोर्ट्स के अनुसार कांडा पर गैंगस्टर से संपर्क होने तक के आरोप लगे थे।
अस्पताल, स्कूल समेत करोड़ों की संपत्ति है कांडा के पास
हरियाणा के सिरसा, जहां से गोपाल कांडा विधायक हैं वहीं पास में उनका गांव भी है। सिरसा में कांडा ने सालों पहले एक बाबा ताराजी चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरूआत की। इसके अलावा 13 एकड़ में फैला आंख का अस्पताल, 108 फुट की भगवान शिव की मूर्ति, 2.5 एकड़ में एक स्कूल बनवाया और यहीं पर कांडा का एक महल जैसा घर है। कांडा के बाबार ताराजी चैरिटेबल ट्रस्ट के हर साल बड़े कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें फिल्मी सितारों का जमावाड़ा लगता है।
18 साल की गीतिका को बना दिया था एयर होस्टेस
2008 में गोपाल कांडा ने गुड़गांव में एयरलाइंस कंपनी एमडीएलआर शुरू की, जिसमें बड़ी संख्या में लड़कियों को छोटी उम्र में बड़े पद दिए। इसमें दिल्ली की गीतिका भी शामिल थी, उन्हें ट्रेनी केबिन क्रू के पद पर रखा और 6 महीने बाद उसकी उम्र 18 साल होते ही उसे एयरहोस्टेस बना दिया।
गीतिका को तीन साल में ही बना दिया था डायरेक्टर
महज तीन साल में ही गीतिका को कंपनी की डायरेक्टर बना दिया। इतने सालों तक कथित तौर पर कांडा ने उसका जमकर यूज किया, हालांकि कुछ समय बाद वो कांडा से अपना पीछा छुड़ाने के लिए अपनी देश छोड़ दुबई में नौकरी ज्वॉइन कर ली। हालांकि कांडा ने कुछ ही समय में गीतिका को दिल्ली आने को मजबूर कर दिया। इसके बाद उसने कांडा से अपना पीछा छुड़ाने के लिए अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली थी।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork