एप्पल की मार्केट वैल्यू अब 3 खरब डॉलर के पार
– इस साल के अंत तक और 800 अरब डॉलर की उछाल मार सकता है एप्पल
नई दिल्ली । गत शुक्रवार को एप्पल ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। एप्पल की कुल मार्केट वैल्यू अब 3 खरब डॉलर के पार पहुंच गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दो सालों के अंदर यह और 800 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी। एप्पल के उपकरणों की बिक्री जिस तरह हर साल बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कंपनी का मुनाफा भी बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी होने का कीर्तिमान एप्पल ने बनाया है।
2025 तक 4 खरब डॉलर का हो सकता है एप्पल
विशेषज्ञों के अनुसार 2025 तक एप्पल की मार्केट वैल्यू 4 खरब डॉलर तक जा सकती है। अनुमान यह है कि अगले साल मार्केट में आने वाले एप्पल हेडसेट जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए हो सकती है, इसकी बिक्री से कंपनी जम के मुनाफा कमाएगी और यह मार्केट में अपनी वैल्यू और बढ़ाने के लिए कंपनी का अगला कदम हो सकता है।
वहीं ब्लूमबर्ग की माने तो एप्पल अपना एआई संचालित इकोसिस्टम मार्केट में लाने की तैयारी में है। इससे उम्मीद की जा रही है कि एप्पल के शेयर की कीमत 200 डॉलर प्रति शेयर से बढ़कर 240 डॉलर तक जा सकती है, जिससे कंपनी को बहुत मुनाफा होगा।
एप्पल ने कमाया 100 अरब डॉलर का मुनाफा
एप्पल ने इस वित्तीय वर्ष में 394 अरब डॉलर की बिक्री की है, जिसमंे से उसे 100 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। इसी के चलते एप्पल सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी की दौड़ में दूसरे नंबर पर आ गई है, वहीं पहले नंबर पर सऊदी अरब की कंपनी अरामको है।
500 अरब डॉलर से ज्यादा की मार्केट वैल्यू
जहां माइक्रोसॉफ्ट 2.5 खरब डॉलर, सुअदी अरामको 2.1 खरब डॉलर, अल्फाबेट 1.5 खरब डॉलर, अमेजन 1.3 खरब डॉलर, नवीडिया 1 खरब डॉलर के मार्केट वैल्यू के साथ शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं एप्पल इन सभी कंपनियों से 500 अरब डॉलर की ज्यादा मार्केट वैल्यू रखती है।
El software de monitoreo remoto de teléfonos móviles puede obtener datos en tiempo real del teléfono móvil de destino sin ser descubierto, y puede ayudar a monitorear el contenido de la conversación.