एक्स पर बंद होगा ब्लॉक करने का फीचर, यूजर्स ने जताई चिंता
-एलन मस्क ने एक्स के इस फीचर को बताया सेंसलेस
-मस्क ने कहा, म्यूट करने का फीचर जारी रहेगा
न्यूयाॅर्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अब ब्लॉक करने वाला फीचर बंद हो जाएगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यूजर अब ब्लॉक करने की जगह म्यूट कर पाएंगे। हालांकि, डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए ब्लॉक करने का फीचर जारी रहेगा।
दरअसल, टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के नाम से पहचाने जाने वाले एक टेस्ला फैन अकाउंट ने ये सवाल पूछा कि क्या कभी किसी को ब्लॉक करने या म्यूट करने का कोई कारण है? एलन मस्क ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि, डीएम को छोड़कर ब्लॉक फीचर को डिलीट किया जा रहा है। एलन मस्क ने बीते साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में हैं।
बढ़ेगी हैरेसमेंट की घटनाएं
एलन मस्क के इस ऐलान के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसे लेकर यूजर्स ने हैरेसमेंट, धमकियां और स्टॉकिंग जैसी समस्याओं को लेकर चिंता जताई है। एक यूजर ने कहा कि मैं लोगों को हमेशा सेफ्टी कारणों के चलते ब्लॉक करती थी। ब्लॉक करने के फीचर को बंद करने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए।
ब्लॉक और म्यूट में अंतर?
ब्लॉक करने के फीचर से यूजर दूसरे यूजर को मैसेज करने, अपना पोस्ट देखने, उसे रि-ट्वीट करने और शेयर करने जैसी चीजों पर पाबंदी लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी अकाउंट ए को ब्लॉक करते हैं, तो वह आपकी ओर से की गई किसी भी एक्टिविटी को नहीं देख पाएगा। वहीं म्यूट करने से कनेक्शन को तोड़े बिना यूजर्स के टाइमलाइन से वह पोस्ट हट जाता है। हालांकि, वह आपको मैसेज कर सकता है।
आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला गया
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें सीईओ पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। बता दें कि जब मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली थी, तो उसमे करीब 7500 कर्मचारी थे। फिलहाल कंपनी में करीब 2500 कर्मचारी रह गए हैं।
कई ब्लॉक अकाउंट को अन-ब्लॉक किया गया
नवंबर 2022 में एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। जिसमें पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया था। इसके बाद उनके अच्कोउट को बहाल कर दिया गया।
ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की
बीते दिनों एलन मस्क ने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 650 रुपए है। वहीं, मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपए महीना है। इसमें ब्लू टिक, लंबे वीडियो पोस्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
कैरेक्टर लिमिट और पोस्ट पढ़ने की लिमिट बढ़ाई गई
एलन मस्क ने पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 25,000 कर दी है। पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी लागू कर दी गई है। वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ सकते हैं।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork
Exclusive Bali Villas for Sale