एक्ट्रेस उपासना सिंह का जन्मदिन आज
पंजाब के होशियारपुर में जन्मी उपासना घर-घर में ‘बुआ’ के नाम से मशहूर हैं उपासना सिंह आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उपासना बचपन से ही एक्टिंग की दीवानी थीं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होंने हर रोल से खुद को साबित किया है। टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है।
उपासना सिंह को था दिल में छेद
सबको हंसाने वाली उपासना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि बहुत छोटी उम्र में उनको दिल संबंधी परेशानी से दो चार होना पड़ गया था। उपासना के दिल में छेद था जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा थकान पैदा करने वाले काम नहीं कर पाती थीं. हालांकि बचपन से ही उनको एक्टिंग और डांसिंग में बहुत दिलचस्पी थी लेकिन वो डांस करते करते ही बेहोश हो जाती थी।
एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने खुद बताया था कि सात साल की उम्र में पता चला की उनके दिल में छेद है। तभी डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दे डाली. पीजीआई चंडीगढ़ में ऑपरेशन हुआ और अपनी विल पावर से दिल की इस परेशानी को उन्होंने बहुत अच्छे से हैंडल किया.
एक ही दिन आता है मां और उपासना का जन्मदिन
उपासना सिंह का बर्थडे तब और खास हो जाता है जब उनकी मां का जन्मदिन भी उनके जन्मदिन पर ही होता है. उपासना अपनी मां के बारे में कहती हैं कि वो उनकी दोस्त, केयरटेकर, गुरू और पथ प्रदर्शक रही हैं, वो उनको अपने बर्थडे पर हमेशा याद करी है. उपासना खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें ईश्वर तुल्य मां मिलीं।
दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं
उपासना सिंह ने टीवी सीरियल्स के साथ बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिनेमा तक काम किया है. उपासना का जन्म होशियारपुर में साल 1974 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई थी. हालांकि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली. उपासना को डॉक्टर बनने का शौक था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना प्यार बनाया सिर्फ 7 साल की उम्र से उपासना स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं।
कई भाषाओं में किया काम
साल 1988 में उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी फिल्म ‘बाई चली सासरे’ से की, जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी और हिन्दी फिल्में की. एक इंटरव्यू में खुद उपासना ने बताया था कि एक वक्त था जब वो दिन में 3-3 शिफ्ट किया करती थी. उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म बाबुल से की थी, जिसे राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था, उन्होंने शाहरुख खान की डर, अजय देवगन की बेदर्दी, अनिल कपूर की लोफर, मिथुन चक्रवर्ती की भीष्मा जैसी फिल्मों में काम किया।
फिल्मी करियर
महज 7 साल की उम्र में काम करने वाली उपासना ने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया। वही साल 1986 में फिल्म ‘बाबुल’ से उपासना सिंह ने बॉलीवुड में शुरुआत की थी। उपासना अभी तक 75 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। वैसे तो उपासना ने अपनी अदाकारी का जादू चौतरफा दिखाया है, लेकिन फिल्म जुदाई में वह महज एक डायलॉग अप्पा चप्पा चप्पा बोलकर छा गई थीं।
इसके अलावा वह फिल्म डर, लोफर, इश्क विश्क, हंगामा, हलचल, ऐतराज और जुड़वा 2 में नजर आ चुकी हैं। टीवी की दुनिया में भी उपासना ने जमकर नाम कमाया। उन्होंने सोनपरी, मायका, राजा की आएगी बारात, द कपिल शर्मा शो आदि सीरियल में भी अपनी दमदार अदाकारी और कॉमेडी से फैंस का दिल जीता।
टीवी कलाकार को दे बैठी थी दिल
उपासना सिंह ने 2009 में फिल्म अभिनेता नीरज भारद्वाज से शादी की थी। हालांकि ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. नीरज भारद्वाज जो कई फिल्मों में काम कर चुके है। भारद्वाज ने दूरदर्शन पर कुछ धारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाया था। इन दोनों ने ऐ-दिल-ऐ नादान धारावाहिक में एक साथ काम किया था।
Obtaining secret information can give you an advantage in business over your competitors, and thanks to technological advancements, wiretapping is easier than ever these days.