उत्तराखंड के चमोली में दूसरा लैंडस्लाइड
तीन राज्यों में 35 लोगों की मौत
बिहार में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
जहा मॉनसून के आते ही हमारे आस-पास हरियाली, सुंदर नजारे और प्यारा खुशनुमा मौसम हो जाता है वही कुछ इलाकों में मॉनसून तबाही लेकर आता है। हम बात कर रहे उत्तराखंड के चमोली की जहा 3 दिन में दूसरा लैंडस्लाइड हुआ।
IMD ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड के चमोली में सुबह लैंडस्लाइड हुई। बीते 3 दिनों में लैंडस्लाइड की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 29 जून को हुए लैंडस्लाइड की वजह से ब्रदीनाथ हाईवे 17 घंटे तक बंद रहा था।
गुजरात में पिछले 30 घंटो से हो रही भारी बारिश
गुजरात के कई इलाकों में पिछले 30 घंटो से भारी बारिश हो रही है। वही भारी बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर तेज बारिश के चलते पानी भर गया है। हिमाचल प्रदेश में भी पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक ऑटो चालक की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई। यानी इन तीन राज्यों में 35 मौतें हो चुकी हैं।
राजस्थान में 3 गुना ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में जून महीने में सामान्य से 3 गुना ज्यादा यानी 145.9 MM बारिश हुई है। राज्य में अमूमन जून के महीने में 50.7 MM ही बारिश होती है।
कई राज्यों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना है राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में तेज बारिश का अनुमान है। वही दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होगी।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश का अलर्ट
जून के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान रहा। टीकमगढ़, निवाड़ी, सिवनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, तो कई जगहों पर नदी-नालों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाना पड़ा। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश का यह दौर जुलाई के पहले दिन शनिवार को भी जारी रह सकता है।
भारी बारिश के वजह से छोटी नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। गुरुवार दोपहर एक युवक टमस में नहाने के लिए उतरा तो तेज बहाव में बहने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल लिया।
बिहार में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
बिहार में बीते दो दिनों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बरिश पूर्णिया के अमौर में 172.6 मिमी और खगड़िया के बालतारा में 147.8 मिमी हुई है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्या में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।
Monitorowanie telefonów komórkowych to bardzo skuteczny sposób, który pomoże Ci monitorować aktywność telefonów komórkowych Twoich dzieci lub pracowników.