उत्तरप्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा 700 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस-वे
-35,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
-यूपी को 2024 तक 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं की सौगात मिलेगी
– शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर यूपी का तीसरा सबसे बडा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा
लखनऊ। देशभर में रोड कनेक्टिविटी को बढ़ाने और बड़े-बड़े शहरों को आपस में जोड़ने के लिए तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में एक महत्वाकांक्षी एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने का निर्णय लिया है। योगी सरकार ने गोरखपुर से शामली के बीच 700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के निर्माण के प्लान को हरी झंडी दिखा दी है। पूर्वी यूपी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे ना सिर्फ उत्तर प्रदेश के शहरों से गुजरेगा बल्कि अन्य राज्यों से भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
दरअसल, इस एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की तैयारियां पिछले कई महीनों से चल रही थी। इस बीच लखनऊ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर शुरू हुई करोड़ों रुपये की परियोजना के शुभारंभ पर इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण का ऐलान भी किया। इससे उम्मीदें और बढ़ गई है कि उत्तर प्रदेश के साथ इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाले सभी राज्यों को लाभ मिलेगा।
इसलिए खास है यह एक्सप्रेस-वे
लखनऊ में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक यूपी को 5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। इसमें 25,000 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 6 लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाने का प्लान है। वहीं, गोरखपुर से शामली तक 35,000 करोड़ रुपये की लागत से एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की भी योजना बनाई गई है और इसके लिए जल्द ही सूचनाएं जारी की जाएंगी।
शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर यूपी का तीसरा सबसे बडा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा और यूपी के 22 जिलों व 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। खास बात है कि गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे पंजाब नार्थ ईस्ट काॅरिडोर का एक हिस्सा है। इस एक्सप्रेस-वे से पूरे इलाके में रोड कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों को ओर बढ़ावा मिलेगा।
22 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस-वे शामली जिले के गोगवान जलालपुर के पास से शुरू होकर गोरखपुर तक प्रस्तावित किया गया है। गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और शामली समेत उत्तरप्रदेश के 22 जिलों अयोध्या, संतकबीरनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा।
अन्य एक्सप्रेस-वे भी होंगे कनेक्ट
शामली में बुटराडा क्राॅस जंक्शन में यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा। शामली से हरियाणा के अंबाला तक ग्रीन फील्ड इकोनामिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रगति पर है। वहीं, गोरखपुर को सिलीगुड़ी से भी जोड़ने की तैयारी है।
ये होगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का रूट
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर-सिलीगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का रूट मैप तैयार हो चुका है। यह सड़क गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होकर, देवरिया, फिर कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील से होते हुए बिहार के गोपालगंज में प्रवेश करेगी। सड़क की कुल लंबाई 519.58 किलोमीटर होगी, जिसमें यूपी में 84.3 किलोमीटर, बिहार में 416.2 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 18.97 किलोमीटर शामिल है। इसके निर्माण की कुल लागत करीब 32,000 करोड़ रुपये तय की गई है।
जमीन अधिग्रहण का काम जोरों पर
चैरीचैरा तहसील के 14 गांवों में जमीन अधिग्रहित कर ली गई है। परियोजना के तहत गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिले के कुल 111 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसमें गोरखपुर के चैरीचैरा तहसील के 14, कुशीनगर के हाटा तहसील के 19, तमकुहीराज तहसील के 42 और कसया तहसील के 13 गांव शामिल हैं। देवरिया जिले के सदर तहसील के 23 गांवों की 60 से 100 मीटर चौड़ी जमीन अधिगृहित की गई है।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork