इस नवरात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
–देश की पहली सेमी हाई स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन में सफर करने का इंतजार खत्म
-30 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है रैपिडएक्स ट्रेन
-रैपिडएक्स ट्रेन की रफ्तार कुल 180 किलोमीटर प्रति घंटा
-दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिलेगा इसका फायदा, पांच स्टेशन तैयार
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को कार्यक्रम का जायजा लेंगे
नई दिल्ली। सपनों की गाड़ी रैपिडएक्स ट्रेन में एनसीआर के लोग नवरात्रि से सफर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सुहाने सफर की सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली से मेरठ तक इस ट्रेन का ट्रैक 82 किलोमीटर का होगा। साहिबाबाद स्टेशन के सामने वसुंधरा सेक्टर-8 में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट –
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन रैपिडएक्स में सफर करने का इंतजार अगले कुछ दिनों में खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि में किसी भी दिन रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सुहाने सफर की सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर भी करेंगे।
करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से यह बनकर तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। साहिबाबाद स्टेशन के सामने वसुंधरा सेक्टर- 8 में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा भी प्रस्तावित है।
रैपिडएक्स ट्रेन की रफ्तार –
रैपिडएक्स ट्रेन की रफ्तार कुल 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। रैपिडएक्स का साहिबाबाद से दुहाई तक का पहला खंड बनकर तैयार है। पांच महीने से इस पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल चल रहा है। 17 किलोमीटर के इस तैयार ट्रैक पर 5 स्टेशन बने हैं।
15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्रि के बाद 16 से 20 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने गाजियाबाद आ सकते हैं। दिल्ली से मेरठ तक इस ट्रेन का ट्रैक 82 किलोमीटर का होगा, जिसमें 70 किलोमीटर ट्रैक एलिवेटेड होगा।
रैपिडएक्स ट्रेन से फायदा –
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इसके शुरू होने से काफी फायदा होगा। खासकर पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद, बुलंदशहर, बागपत,शामली और मेरठ जाने वाले लोगों की पैसे और समय दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा। हर स्टेशन पर ट्रेन 5 से 10 मिनट में उपलब्ध रहेगी। रात में सिर्फ 6 घंटे के लिए ही इसका परिचालन बंद किया जाएगा।
रैपिडएक्स ट्रेन के लिए पांच स्टेशन तैयार –
रैपिडएक्स का संचालन देखने वाली कंपनी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की मानें तो इससे लोगों को सफर करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की संख्या अगर बढ़ती है तो इसके फेरे में बढ़ोतरी की जाएगी। अगर यात्रियों की संख्या कम रहती है तो फेरों की संख्या में कमी कर दी जाएगी। इस रूट पर पड़ने वाले पांच स्टेशन तैयार हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री लेने आएंगे कार्यक्रम का जायजा –
कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को तैयारी का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद आएंगे। इस बीच, स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर तक पुलिस-प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम के लिए चुने गए मैदान को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। ट्रकों से रात में भी मिट्टी डाली जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था –
पीएम मोदी के सफर के दौरान किसी तरह की कमी न रहे। ऐसे में डीएम और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पूरे रूट पर खामियों को मोबाइल में कैद किया। पुलिस आयुक्त ने एनसीआरटरसी के अधिकारियों को पार्किंग स्थल और प्लेटफार्म पर कमियों को ठीक करने के लिए कहा।
दोपहर साढ़े तीन बजे अधिकारी तय कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को देखने पहुंचे। पुलिस आयुक्त ने अधीनस्थों से मैदान की लंबाई, चौड़ाई, सुरक्षा व्यवस्था, आस पास बिल्डिंग में रहने वाले लोगों और झुग्गियों के लोगों के नाम व पते जैसी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा है।
हमारा YOUTUBE चैनल – https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork