इजरायल और हमास के बीच जंग में 1500 लोगों की मौत
-युद्ध में करीब 900 इजरायली लोगों की मौत
-इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया
-इजराइल ने गाजा बॉर्डर पर कब्जा किया,सेना ने 200 टारगेट्स पर हमले किए
-दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर बढाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच जंग रुकने की बजाए और तेज होती जा रही है। जंग आज का चौथा दिन है। हमास लगातार इजरायल पर मिसाइल दाग रहा है। सोमवार देर रात हमास ने 20 मिनट में 3000 से ज्यादा इजरायल पर मिसाइलें दागी। इस घातक हमले में इजरायल में 900 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2600 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। बीते शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी युद्ध की घोषणा की थी।
सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया था। इसके बाद रातभर में उसने गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया है। वहीं इस जंग में इजराइल के करीब 123 सैनिकों की अब तक मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इजराइल की सेना ने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है। जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े करीब 150 बंधकों की हत्या कर देंगे।
जंग में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,300 लोग घायल हैं। वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों समेत 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं 3,726 लोग घायल हुए हैं।
इजराइल के पीएम बोले- हम पर जंग थोपी गई, अब इसे हम ही खत्म करेंगे
जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।
इजराइल ने गाजा में 1707 जगहों पर किए हमले
मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को हमास के हमले के बाद इजरायल ने भी युद्ध की घोषणा की थी। इजराइल अब तक गाजा में 1,707 टारगेट्स पर हमला कर चुका है। इस दौरान करीब 475 रॉकेट सेंटर्स, 23 स्ट्रैटेजिक साइट्स और 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजराइली सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात पुष्टि की कि लेबनानी सीमा पर संघर्ष के दौरान एक डिप्टी सेना कमांडर की मौत हो गई है।
दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर कड़ी सुरक्षा
इजराइल-हमास के बीच छिड़ी जंग को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और चाबड हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि कतर ने हमास के अधिकारियों से जंग में कैद किए गए लोगों के बारे में बात की। उन्होंने इजराइली महिला और बच्चों की रिहाई के बदले 36 फिलिस्तीनी महिला और बच्चों को स्वैप करने पर चर्चा की। दूसरी तरफ मिस्र भी लगातार दोनों पक्षों से जंग रोकने के लिए बातचीत कर रहा है। उसने हमास से बंधकों को प्रताड़ित नहीं करने का आग्रह किया है। इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लैपिड ने कहा- जंग के स्थिति में विरोधी पार्टी को राजनीति से कोई मतलब नहीं है। हम आर्मी और सरकार को पूरा सपोर्ट करते हैं।
इजराइल में 18 हजार भारतीय, सभी सुरक्षित
तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, इजराइल में 18,000 भारतीय मौजूद हैं। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इजराइल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकाले जाने की अपील की है। दूसरी ओर, नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश के 11 स्टूडेंट मारे गए हैं, जबकि 4 स्टूडेंट घायल हैं। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिक हमास के कब्जे में है।
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद
गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। दरअसल, फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। बता दें कि गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल फिलिस्तीनी संगठन हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork/videos
Все о современных технологиях