इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज
-कप्तान बुमराह 11 महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे
-रिंकू सिंह और जितेश शर्मा कर सकते हैं डेब्यू
-आयरलैंड के खिलाफ सभी सीरीज जीता है भारत
नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (18 अगस्त) खेला जाएगा। यह मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे, वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभालेंगे। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच अब तक दो बार टी-20 सीरीज खेली गई है और दोनों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।
जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी फैन्स निगाहें
गौरतलब है कि पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (29) पर होंगी। तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के पश्चात वापसी कर रहे हैं। बुमराह इस मैच के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे, साथ ही बतौर कप्तान भी वह छाप छोड़ना चाहेंगे। यानी बुमराह के लिए ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है।
पिछले साल बुमराह को हुआ था बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर
गौरतलब है कि यॉर्कर किंग बुमराह को बीते साल टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई। आखिरी बार बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने चार ओवर में 50 रन दिए थे। अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह उनका सबसे महंगा स्पेल था। वहीं, इस टी20 सीरीज से ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि मैच फिटनेस के मामले में जसप्रीत बुमराह की स्थिति क्या है।
रिंकू सिंह और जितेश शर्मा कर सकते हैं डेब्यू
आईपीएल की खोज रिंकू सिंह और जितेश शर्मा भारत के लिए इस मैच के जरिए डेब्यू कर सकते हैं, जबकि शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी बुमराह की तरह वापसी कर रहे हैं, जिन्हें कमर के स्ट्रेट फ्रैक्चर से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी।
भारतीय टीम – जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड की टीम – पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
आयरलैंड के खिलाफ भारत का पहले भी रहा है दबदबा
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच अब तक सिर्फ 5 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने सभी पांचों मुकाबलों को जीतने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 2009 में खेला गया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता था। फिर 2018 में खेले गए अगले दो मैचों में भी आयरलैंड की हार हुई। इसके बाद बीते साल भी भारत ने आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मुकाबले खेले थे, जिसमें उसने जीत हासिल दर्ज की थी।
हमारा YOUTUBE चैनल-https://www.youtube.com/@VyasMediaNetwork