इंडिगो की ऊंची उड़ान: एयरबस से खरीदेगा 500 विमान
– भारतीय विमानन बाजार में 61.4 फीसदी हिस्सेदारी है इंडिगो की
– एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है
नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एयरबस के साथ एक बड़ी डील की घोषणा की है। इंडिगो 500 एयरबस ए320 विमान खरीदेगी। यह खरीदारी ऐसे समय में हो रही है जब एविएशन इंडस्ट्री में देश की ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां संघर्ष कर रही हैं। आर्थिक तंगी की वजह से गो फर्स्ट एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। वहीं स्पाइसजेट के खिलाफ भी कई कंपनियों ने दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है। इन कंपनियों ने लीज पर विमान दिए हुए हैं। ऐसे में यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है।
2030 से 2035 के बीच मिलेंगे विमान
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर अल्बर्स ने कहा कि यह 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर ना सिर्फ इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया सिंगल एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा ऑर्डर है। उन्होंने बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होगी। सीईओ पीटर अल्बर्स ने आगे कहा कि, ‘‘इससे इंडिगो को भारत में आर्थिक प्रगति, सामाजिक एकजुटता और आवागमन को बढ़ावा देने के अपने मिशन को पूरा करने के लायक बनने में मिलेगी। इंडिगो ने 2006 में परिचालन शुरू किया था।
50 अरब डॉलर है ऑर्डर की कीमत
कीमत की बात करें, तो यह ऑर्डर 50 अरब डॉलर से अधिक कीमत का है। हालांकि, वास्तविक राशि काफी कम होगी। क्योंकि, इतने बड़े ऑर्डर के साथ अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा। इससे पहले मार्च में एयर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।
फरवरी में एयर इंडिया ने अमेरिकी एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा था
बीते फरवरी महीने में एयर इंडिया ने अपनी एयरलाइन के लिए 470 एयरक्राफ्ट्स का सौदा किया था। आज के पहले तक यह दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील थी। एयर इंडिया के पहले एक बार में सबसे अधिक एयरक्रॉफ्ट का डील करने का रिकॉर्ड अमेरिकी एयरलाइन को था। इसने 2011 में बोइंग और एयरबस से 460 एयरक्रॉफ्ट्स के आर्डर दिए थे। लेकिन एयर इंडिया ने फरवरी 2023 में 470 विमानों का आर्डर देकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। एयर इंडिया ने 250 एयरक्राफ्ट्स के लिए एयर बस और 220 एयरक्राफ्ट्स के लिए बोइंग से समझौता किया था, लेकिन इंडिगो ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।
भारतीय बाजार में 61.4 प्रतिशत हिस्सेदारी
इंडिगो का भारतीय एविएशन मार्केट में काफी दबदबा है। एयरलाइन के पास अप्रैल 2023 के रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय विमानन बाजार में 57.5 फीसदी घरेलू बाजार हिस्सेदारी थी लेकिन मई, 2022 के 57.5 प्रतिशत से बढ़कर पिछले महीने 61.4 प्रतिशत हो गई।
ये है इंडिगो के शेयर का भाव
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर सोमवार को 0.41 फीसदी या 10 रुपये बढ़कर 2440 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2,488 रुपये और 52 वीक लो 1513.30 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 94,073.49 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था।
देश में तेजी से बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या
आपको बता दें कि देश में तेजी से हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। भारत में घरेलू उड़ानों में मई महीने में 132.67 लाख लोगों ने यात्रा की, जो पिछले वर्ष समान महीने की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। डीजीसीए ने कहा कि देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक साल पहले मई, 2022 में 114.67 लाख रही थी। इंडिगो की उड़ानों से मई, 2023 में 81.10 लाख यात्रियों ने यात्रा की। पिछले महीने विमानन कंपनी गो फर्स्ट के लिए दिवाला कार्यवाही भी शुरू हुई थी।
फ्रांसीसी कंपनी है एयरबस
एयरबस फ्रांसीसी कंपनी है, जो हर दो साल में होने वाले हवाई जहाजों के दुनिया के सबसे बड़े मेले में अपने बड़े ऑर्डर्स का ऐलान करती है। इस एयर शो में एयरबस के प्रदर्शन को देश में कंपनी की छवि के लिए अहम माना जाता है। इस मेले में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों हेलीकॉप्टर से आए थे। उन्होंने एयरबस के नये विमानों की कलाबाजियां देखीं और साथ ही फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफाएल के नये विमानों का भी जायजा लिया।
CellSpy mobile phone monitoring software is a very safe and complete tool, it is the best choice for effective monitoring of mobile phones. App can monitor various types of messages, such as SMS, email, and instant messaging chat applications such as Snapchat, Facebook, Viber, and Skype. You can view all the contents of the target device: GPS location, photos, videos and browsing history, keyboard input, etc.
As long as there is a network, remote real – Time recording can be performed without special hardware installation.