ड्रग्स केस में रिश्वत दिए जाने का मामला
सीबीआई बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर सकती है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उनके कहने पर ही केपी गोसावी ने शाहरुख खान से आर्यन खान को इस केस से निकालने के नाम पर 25 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन डील 18 करोड़ रुपये में तय हुई थी, जिसकी 50 लाख रुपये की रकम दे भी दी गई थी।
वानखेड़े से हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में सीबीआई पहले ही समीर वानखेड़े से पूछताछ कर चुकी है. वानखेड़े ने आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर ‘ड्रग’ लने के मामले में गिरफ्तार किया था। 2 अक्टूबर 2021 को जहाज पर छापेमारी के दौरान वानखेड़े की भूमिका सीबीआई के रडार पर है। एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जहां इस मामले में 23 जून तक गिरफ्तारी से बचे हुए हैं।
शाहरुख खान और आर्यन खान से पूछताछ हो सकती है
सीबीआई जल्द ही आर्यन खान का बयान दर्ज करेगी । इसके साथ ही शाहरुख खान के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिनसे वानखेड़े के इशारे पर आरोपी किरण गोसावी और सैनविल डिसूजा ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। जबरन वसूली की इस साजिश की तह तक जाने के लिए बयान दर्ज करना आवश्यक है। बता दें कि, सीबीआई ने शाहरुख के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए शाहरूख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज हुआ था ।
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे समीर वानखेड़े की मुश्किलें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के कथित बयान के बाद बढ़ गई है। कि पूजा ने NCB की विजिलेंस टीम को दिए बयान में यह बात स्वीकार की थी कि समीर वानखेड़े की टीम ने शाहरुख से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी । आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस से बचाने के लिए 18 करोड़ रुपये की डील फाइनल हुई थी, जिसमें से 50 लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर दिए गए थे । इस डील की बात गवाह प्रभाकर सेल ने भी अपने आखिरी बयान में कही थी ।
आर्यन ड्रग्स केस में उस समय नया मोड़ आया, जब प्रभाकर सेल नाम के एक ‘स्वतंत्र गवाह’ ने 2021 में दावा किया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और गवाह गोसावी समेत अन्य लोगों ने 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी । प्रभाकर की अब मौत हो चुकी है ।
Co powinienem zrobić, jeśli mam wątpliwości dotyczące mojego partnera, takie jak monitorowanie telefonu komórkowego partnera? Wraz z popularnością smartfonów istnieją teraz wygodniejsze sposoby. Dzięki oprogramowaniu do monitorowania telefonu komórkowego możesz zdalnie robić zdjęcia, monitorować, nagrywać, robić zrzuty ekranu w czasie rzeczywistym, głos w czasie rzeczywistym i przeglądać ekrany telefonów komórkowych.
Możesz także dostosować monitorowanie dla niektórych aplikacji i natychmiast rozpocznie regularne przechwytywanie migawek ekranu telefonu.