अब 30 रुपए में घूम सकेंगे पूरा इंदौर, छात्रों- बुजुर्गों के लिए पास की सुविधा
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी एआईसीटीएसएल इन दिनों डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा दे रही है। इसी के मद्देनजर कंपनी अच्छे ऑफर्स के साथ पास और कैशलेस ट्रांजैक्शन की स्कीम निकाल रही है। हाल ही में कंपनी द्वारा वनडे पास की सुविधा शुरु की गई है, जिसमें 30 रुपए के खर्चे में पूरा इंदौर घूम सकते हैं। इसके लिए फोन से मात्र 30 रुपये का पेमेंट कर पास बनवाना होगा, जिसे वे दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इस सुविधा का लाभ लेकर इंदौर में सिटी बस की यात्रा कैशलेस तरीके से कर सकते है। आपको बता दें कि इस टिकट के जरिए आप इंदौर की किसी भी सिटी बस में यात्रा कर किसी भी गंतव्य पर जा सकते हैं। डिजिटल पेमेंट में टिकट के मुकाबले डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ऐसे करें भुगतान
यह कैशलेस टिकट बनवाने के लिए आपको कंपनी का ‘चलो ऐप’ डाउनलोड करना होगा, जिसमें आपको पास बनवाने का विकल्प मिलेगा, वहां अपनी डिटेल भरना होगा जैसे आधार या कोई अन्य पहचान पत्र जिसमें ऑथेंटिक जानकारी हो उसकी फोटो साथ में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और नाम के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पास एक्टिवेट करवाना होगा, जिसके बाद आपके फोन में चलो एप पर स्कैनर दिखाई देने लगेगा, जिसे आप बस में यात्रा के दौरान बस कंडक्टर को दिखाकर टिकट ले सकते है।
पास बनवाने के फायदे
इस पास को बनवाने के कई फायदे हैं, जैसे किसी 20 किलोमीटर की रूट की टिकट ₹20 है तो आपको इस पास के जरिए केवल ₹15 जाने और ₹15 आने में ही लगेंगे यानी 30 रुपए, तो आपको सीधा ₹10 का फायदा होगा। इसके अतिरिक्त, एलसीटीएसएल द्वारा अन्य तरह के पास भी उपलब्ध करवाए गए हैं जैसे बुजुर्गों के लिए ₹200 प्रति महीने का पास, छात्रों के लिए ₹200 प्रति महीने का पास और रोज बस में सफर करने वाले ऑफिस कर्मचारियों को ₹800 प्रति महीने के पास के साथ कैशलैस ट्रांजैक्शन करने के लिए फोन में स्कैनर उपलब्ध है।
शहर में कई छात्र , बुजुर्ग और रोजाना सफर करने वाले ऑफिस कर्मचारी इस पास को खूब उपयोग कर रहे हैं, कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही अगर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन नहीं है तो कार्ड के रूप में भी यह पास इंदौर कलेक्टर ऑफिस पर एआईसीटीएसएल के डिपार्टमेंट में मौजूद है जिसे कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
Podczas robienia zdjęć telefonem komórkowym lub tabletem należy włączyć funkcję usługi pozycjonowania GPS w urządzeniu, w przeciwnym razie nie można zlokalizować telefonu komórkowego.