क्रिकेट वर्ल्ड कप: अब 14 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान!
– नवरात्रि के पहले दिन मुकाबला होने के कारण सिक्योरिटी एजेंसी ने दी तारीख बदलने की सलाह
-भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वल्र्ड कप की मेजबानी कर रहा
– क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज 5 अक्टूबर से होगा
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में वनडे विश्व कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला नवरात्रि के पहले दिन होने के कारण एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और बीसीसीआई ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को दी।
अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राय दी है कि मैच एक दिन पहले कराया जाये, क्योंकि इसके लिये भी भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात करना होगा।’’ रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा लेकिन दर्शकों को फिर भी अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना होगा।
दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को नवरात्रि उत्सव में तारीख बदलने के लिए सचेत किया था। बता दें कि आईसीसी ने इस मैच को नवरात्रि के पहले दिन निर्धारित किया था। इस दिन पूरे गुजरात में गरबा मनाया जाता है। सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को मैच के शेड्यूल को लेकर पुनर्विचार करने की सलाह दी गई है।
बता दें कि क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज 5 अक्टूबर से होगा।
भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा
भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालिफायर 1 टीम के खिलाफ खेलेगी।
टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। वहीं, पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा।
इस दिन अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच
फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे। भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को 5 बार की वल्र्ड कप विनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। वहीं, वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा, जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी। भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में होगा।
भारतीय टीम का शेड्यूल
8 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद (तारीख में हो सकता है बदलाव)
19 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर भारत बनाम नीदरलैंड्स, मुंबई
5 नवंबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर भारत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु
नॉकआउट स्टेज – कब हैं रिजर्व डे?
पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में होगा। दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरु होंगे।
हमारा YOUTUBE चैनल- https://www.youtube.com/@VyasMediaPvtLtd.